चंडीगढ़: आपने कई वीडियो (Viral Video) देखे होंगे जिनमें नो पार्किंग को लेकर समझाया गया है. अब पंजाब ट्रैफिक पुलिस (Punjab Traffic Police) के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे जवान लोगों को नो पार्किंग में कार खड़ी ना करने की अपील कर रहा है और वो भी अनोखे अंदाज में. ये जवान दलेर मेहंदी के हिट गाने बोलो तारारारा की तर्ज पर खुद का कंपोज किया गाना गा रहा है. जवान गाना गाते हुए कहता है, ‘आसपास देखा मेरी गाड़ी कौन ले गया. खाली हाथ में अब चाभी रह गई. बोलो तारारारा. नो पार्किंग, नो पार्किंग. सड़कां ते है नो पार्किंग’. इसका वीडियो काफी देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो काफी वायरल है और लोग जवान की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहे जवान का नाम भूपिंदर सिंह है. वे चंडीगढ़ पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर (एसआई) तैनात हैं. उन्होंने फिल्मी गीतों की तर्ज पर लोगों को ट्रैफिक रुल्स के बारे में जागरूक करने के लिए ऐसे कई गाने लिखे हैं. इससे पहले भी उनके कई गाने वायरल हुए हैं. लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. लोग कह रहे हैं कि जब आप सिंगर बनना चाहें लेकिन घरवालों के दबाव में पुलिस की नौकरी जॉइन कर लें तो ऐसा ही परिणाम आता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved