img-fluid

Smartphone खरीदते वक्त भारतीय सबसे पहले देखते हैं फोन में यह चीज, हुए ये खुलासे

October 19, 2021

नई दिल्ली: ऑडियो क्वालिटी भारत में ग्राहक स्मार्टफोन खरीद को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा चालक (69 प्रतिशत) है, इसमें बैटरी (65 प्रतिशत) और कैमरा (63 प्रतिशत) से आगे है. सोमवार को एक स्टडी में इसकी जानकारी दी गई. डिजिटल नेटिव (18-24 वर्ष के आयु वर्ग में) सबसे एक्टिव यूजर हैं, जो ऑडियो खपत पर प्रति सप्ताह 20 घंटे से अधिक ऑनलाइन खर्च करते हैं.

बढ़ रहे हैं ऑडियो यूजर्स
डॉल्बी के सहयोग से मार्केट रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, पिछले एक साल में ऑडियो देश में कंज्यूमर लाइफ में तेजी से इंटिग्रेटेड हो गया है. हेड-इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप, सीएमआर प्रभु राम ने कहा, “एक साल और अधिक सामाजिक दूरी के बाद, ऑडियो खपत के रुझान और तेज हो गए हैं. ऑडियो के साथ कंज्यूमर रिलेशन लगातार विकसित हो रहे हैं. ऑडियो उपभोक्ता के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है – एपिसोडिक शो, संगीत, फिल्में, लाइव खेल, या मोबाइल गेमिंग आदि.”


ज्यादा यूजर्स चाहते हैं बेस्ट ऑडियो क्वालिटी वाले फोन
डिजिटल नेटिव्स के बीच, सर्वेक्षण में कंज्यूमर्स में पिछले वार्षिक अध्ययन की तुलना में 8 प्रतिशत की उल्लेखनीय उछाल पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें 2021 में 71 प्रतिशत पर एक प्रमुख स्मार्टफोन खरीद चालक के रूप में ऑडियो को प्राथमिकता दी गई है.

सिनेमा (86 प्रतिशत), संगीत (82 प्रतिशत), यूजर जनरेटेड कंटेंट (68 प्रतिशत) उपभोक्ताओं के लिए उनके स्मार्टफोन पर तीन सबसे पसंदीदा सामग्री रूप हैं. उपयोगकर्ता-जनरेटेड मटेरियल, इंस्टाग्राम रील्स जैसे प्लेटफार्मो के माध्यम से, तीसरे सबसे पसंदीदा एपेसोडिक कंटेंट है. ग्राहक अधिक गहन और समृद्ध ऑडियो अनुभवों के साथ-साथ अधिक गहराई और विस्तार की तलाश जारी रखते हैं.

अध्ययन में कहा गया है, “आवाज और संवाद की स्पष्टता, गहराई से विवरण के साथ-साथ इमर्सिव अनुभव तीनों विशेषताओं की इच्छा में 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.”

Share:

लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा सांसद पद से दिया इस्तीफा

Tue Oct 19 , 2021
नई दिल्ली । भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने मंगलवार को यहां लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha Speaker ) ओम बिरला से मुलाकात (Meeting) की और उन्हें भाजपा सांसद पद (Post of BJP MP) से अपना इस्तीफा (Resignation) सौंप दिया। लोकसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद सुप्रियो ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved