इंदौर। 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। इसकी तैयारी इंदौर में भी चल रही है। 26 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पहले चरण में वैक्सीन लगना है, जिसके लिए कितने डोज और किस कम्पनी की वैक्सीन लगेगी यह फिलहाल तय नहीं है। संभवत: आज-कल में केन्द्र सरकार वैक्सीन कम्पनी से अनुबंध करेगा। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को ही अनुमति मिलने की संभावना अधिक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। वहीं जिन्हें वैक्सीन लगाया जाना है उनके साथ भी लाइव संवाद प्रधानमंत्री का होगा, जिसमें इंदौर भी शामिल है। एमवाय अस्पताल में इसकी व्यवस्था की जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता का कहना है कि अभी शुरुआत में इंदौर को कितने डोज और किस कम्पनी के मिलेंगे यह तय नहीं हुआ है। इसका निर्णय केन्द्र द्वारा ही लिया जाएगा, लेकिन वैक्सीनेशन की हमारी तैयारी लगभग पूरी है। पहले चरण में 26 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को यह वैक्सीन लगना है, जिसके लिए 100 वैक्सीनेटर भी तैयार किए गए हैं। आधा दर्जन अस्पतालों में ये वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इंदौर को भी संभवत: कोविशील्ड वैक्सीन ही मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved