img-fluid

TRP की सूची में कौन सा टीवी शो किस नंबर पर, देखें लिस्‍ट

April 18, 2021

मुंबई। साल 2021 की 14 हफ्ते की बार्क इंडिया BARC India (Broadcast Audience Research Council) टीआरपी रिपोर्ट (TRP Report) आ गई है. एक बार फिर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने टीआरपी(TRP) की रेस में बाजी मारी है. लेकिन बाकी के शोज में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिल रहा है. आइए जानते हैं आपके पसंदीदा शोज किस नंबर पर हैं.

1. अनुपमा (Anupama)
स्टार प्लस का मशहूर शो ‘अनुपमा’ (Anupama) एक बार फिर से नंबर वन पर बना हुआ है. कोरोना की वजह से कई सारे स्टार कोरोना ग्रस्त हो गए थे, लेकिन बावजूद इसके इस शो ने नंबर वन पर अपनी जगह हासिल की हुई है.

2. इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)
इस बार लिस्ट में सबसे लंबी छलांग लगाई है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी, लेकिन इस बार शो ने नंबर 2 की जगह पाई है. बीते हफ्तों में शो में नीतू कपूर, रेखा और एआर.रहमान जैसे दिग्गज कलाकार आए थे.


3. इमली (Imlie)
तौकीर खान, गश्मीर महाजनी और मयूरी देशमुख के सीरियल इमली (Imlie) का जादू बरकरार है, हालांकि पिछले बार ये शो दूसरे नंबर पर था ऐसे में जाहिर है कि शो को झटका लगा है लेकिन फिलहाल वो नंबर तीन पर बना हुआ है. कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग फिलहाल मुंबई से दूर हैदराबाद में होगी.

4. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein)
स्टार प्लस का एक और शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) ने एक बार फिर से टीआरपी में अच्छा स्थान हासिल किया है. हालांकि ये शो किसी वक्त टॉप 3 में था, लेकिन फिलहाल ये तीन नंबर से निचे गिरकर चौथे स्थान पर आ गया है.

5. सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4)
सोनी पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) गीता कपूर (Geeta Kapoor) अनुराग बसु (Anurag Basu )वाला शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) ने धमाकेदार एंट्री ली है औऱ टॉप 5 में आ गया है. शो इस बार टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है. बता दें कि इस हफ्ते ‘कुंडली भाग्य’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कुमकुम भाग्य’ को करारा झटका लगा है.

Share:

जसप्रीत बुमराह डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : ट्रेंट बोल्ट

Sun Apr 18 , 2021
  चेन्नई।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली 13 रन की रोमांचक जीत के बाद, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved