img-fluid

विदेशी चंदा लेकर AAP ने किन नियमों का उल्लंघन किया? ED की रिपोर्ट रिपोर्ट में

May 21, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली की विवादित शराब नीति हो या फिर स्वाति मालीवाल केस… आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी की विदेशी फंडिंग को लेकर अब ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने आम आदमी पार्टी की विदेशी फंडिंग (foreign funding) की पूरी जांच रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्रालय को सौंप दी है। इसमें बताया गया है कि आप को 2014-2022 के दौरान 7.08 करोड़ रुपये की विदेशी चंदा हासिल हुआ था।

अपनी जांच रिपोर्ट में ईडी ने आम आदमी पार्टी पर FCRA, RPA और IPC के नियमों के उल्लंघन का बड़ा आरोप लगाया है। खास बात यह है कि इस जांच रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी को विदेशी फंडिंग देने वालों की पहचान और राष्ट्रीयता के साथ ही अन्य सभी जरूरी दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं, जो कि आम आदमी पार्टी के लिए एक नई मुश्किलों की आहट का संकेत दे रहा है।



कहां-कहां से मिला AAP को चंदा
ED ने आप की विदेशी फंडिंग की जांच करते हुए बताया है कि पार्टी तो संयुक्त राज्य अमेरिका से लेकर कनाडा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत ओमान और अन्य देशों के कई दानदाताओं से पैसा हासिल हुआ है। फंड ट्रांसफर करने के लिए लोगों ने एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है।

इस दौरान ईडी ने अपनी जांच में आप और उसके नेताओं द्वारा विदेशी फंड जुटाने में अनियमितताओं के कई मामलों का उल्लेख किया है। इसमें पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक और अन्य नेताओं पर 2016 में कनाडा में फंड रेजिंग के जरिए जुटाए गए पैसे का व्यक्तिगत लाभ लेने का भी आरोप लगा है।

दानदाताओं की छिपाई गई पहचान
आम आदमी पार्टी के विदेशी चंदे को लेकर ईडी द्वारा दी घई जानकारी के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में फंड रेडिंग कैंपेन के जरिए न केवल पैसा इक्ट्ठा किया गया, बल्कि विदेशी फंड पर FCRA के तहत लगाए गए प्रतिबंधों से बचने के लिए AAP ने बुक ऑफ अकाउंट्स में वास्तविक दानदाताओं की पहचान भी छिपाई है, जिसके चलते पार्टी की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

Share:

शराब की बोतल पर BJP के नेताओं की फोटो, अखिलेश ने साधा निशाना

Tue May 21 , 2024
बांदा. उत्तर प्रदेश (up) के बांदा-चित्रकूट (banda-chitrakoot) संसदीय क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शराब (liquor) के पैकेट पर मौजूदा प्रत्याशी और सांसद आरके पटेल (rk patel) के साथ बीजेपी (bjp) के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved