नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली की विवादित शराब नीति हो या फिर स्वाति मालीवाल केस… आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी की विदेशी फंडिंग को लेकर अब ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने आम आदमी पार्टी की विदेशी फंडिंग (foreign funding) की पूरी जांच रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्रालय को सौंप दी है। इसमें बताया गया है कि आप को 2014-2022 के दौरान 7.08 करोड़ रुपये की विदेशी चंदा हासिल हुआ था।
अपनी जांच रिपोर्ट में ईडी ने आम आदमी पार्टी पर FCRA, RPA और IPC के नियमों के उल्लंघन का बड़ा आरोप लगाया है। खास बात यह है कि इस जांच रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी को विदेशी फंडिंग देने वालों की पहचान और राष्ट्रीयता के साथ ही अन्य सभी जरूरी दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं, जो कि आम आदमी पार्टी के लिए एक नई मुश्किलों की आहट का संकेत दे रहा है।
इस दौरान ईडी ने अपनी जांच में आप और उसके नेताओं द्वारा विदेशी फंड जुटाने में अनियमितताओं के कई मामलों का उल्लेख किया है। इसमें पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक और अन्य नेताओं पर 2016 में कनाडा में फंड रेजिंग के जरिए जुटाए गए पैसे का व्यक्तिगत लाभ लेने का भी आरोप लगा है।
दानदाताओं की छिपाई गई पहचान
आम आदमी पार्टी के विदेशी चंदे को लेकर ईडी द्वारा दी घई जानकारी के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में फंड रेडिंग कैंपेन के जरिए न केवल पैसा इक्ट्ठा किया गया, बल्कि विदेशी फंड पर FCRA के तहत लगाए गए प्रतिबंधों से बचने के लिए AAP ने बुक ऑफ अकाउंट्स में वास्तविक दानदाताओं की पहचान भी छिपाई है, जिसके चलते पार्टी की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved