इन्दौर। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) इन दिनों वाहन चालकों (drivers) के खिलाफ सख्ती बरत रही है। नंबर प्लेटों (number plates) पर लिखे आढ़े-तिरछे नंबरों के साथ-साथ बिना नंबर की गाडिय़ों के चालान बनाए जा रहे हैं, वहीं चौराहे-चौराहे पर कागजातों के नामों पर भी चालानी से वसूली हो रही है।
कार्रवाई (action) के दौरान न तो किसी नेता (leader) की सुन रही है और न ही किसी अधिकारी और पत्रकार की। नियमों को ताक पर रखकर चलने वालों में सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, बल्कि शहर को नियम-कायदों का पाठ पढ़ाने वाले भी इसमें शामिल हैं। शहरभर में कई जगह ऐसी गाडिय़ां बेधडक़ दौड़ती नजर आती हैं, जिन पर नंबर प्लेट की पुलिस लिखा नजर आता है। अब देखना यह है कि इनके चालान कब बनेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved