• img-fluid

    JEE Mains 2025 की तैयारी के लिए सेल्फ-स्टडी और कोचिंग इंस्टीटूट्स में से कौन-सा तरीका होगा बेहतर, यहां जानिए

  • February 29, 2024

    JEE Mains 2025 : ज्यादातर छात्र कक्षा 11 में आईआईटी जेईई यानी जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षाओं (JEE Main and JEE Advanced examinations) की तैयारी शुरू कर देते हैं। कक्षा 11 की शुरुआत में आपके पास जेईई सिलेबस को समय पर पूरा करने के लिए एक इफेक्टिव स्ट्रैटजी और शेड्यूल की योजना बनाने और उस टारगेट को पूरा करने के लिए पूरा समय होता है। JEE Mains 2025 को Crack करने वाले कैंडिडेट के दिमाग में यह सवाल आता है की, वह Self study करे या Coaching Join करे।

    IIT Delhi की Self-Study VS Coaching Institutes पर Research Report अनुसार 2013 में, Self study से 52% और Coaching institutes से 48% छात्रों ने JEE (Advanced) Exam Crack किया था। यानी की Self study से Select होने वाले उम्मीदवारों का Selection Percentage, Coaching Institutes के Candidates से ज्यादा है, लेकिन हम यह जानते हैं कि हर Self study करने वाले Students का Selection भी IIT और NIT में नहीं हो पाता है।

    तो बड़ा सवाल यह है कि JEE कैसे crack करें? इसका जवाब है कि, इन दोनों तरीकों (Self study vs Coaching) में से एक को चुनने से पहले आपको दोनों के Pro और Cons पता होने जरुरी हैं, इससे आप यह जान पायेंगें कि, कौन सा तरीका आपके लिए Best होगा?


    Coaching Institutes
    हर Student का किसी Subject को समझने का अपना तरीका होता है, हालाँकि JEE Mains 2025 परीक्षा के लिए Coaching Join करना Best Option हो सकता है क्यूंकि Maths, Physics जैसे Subjects के लिए कई technicalities की जरुरत होती है। Coaching institutes में आपका study plan और time management इस तरह से Divided होता है कि आप पूरा Syllabus भी Complete कर पाएं और Revision, Practice tests के लिए भी समय बचा रहे।

    Coaching institutes आपको सही Study materials Provide करते है, जिसमे subject modules, practice papers, question bank आदि सभी शामिल होते हैं जिसे आपको Consntrate करके पढ़ना होता है इससे Students का समय भी बचता है, और उनके Mind में Doubt नहीं रहता की, वह सही materiale पर time दे रहें है या नहीं। Coaching classes Students को syllabus changes और अन्य जरूरी Information से Update रखती हैं जो self-study में नहीं हो पाता है, इस वजह से भी कई Students पीछे रह जाते हैं।

    जब आप कोई coaching institute join करते हैं, तो आपको अन्य aspirants के साथ compete करने का मौका मिलता है, जिससे आप Competition को समझ पाते हैं, साथ ही Motivate भी रहते हैं। Coaching Class आपको Discipline रखने में भी काफी Helpful रहती हैं, क्यूंकि proper time table होने की वजह से आप Class छोड़ने से बचेंगें, जो आपकी Study Consistency को भी बनाये रखने में Helpful होगा।

    Coaching में personal mentor भी होते हैं जो Students के Doubt Clear करने में help करते हैं, इससे Student का Time waste होने से बचता है और Student Confidence के साथ आगे की पढ़ाई कर पाते हैं। Student को Coaching में Regular Feedback मिलता रहता है, जिससे वह अपनी Progress का track रख पाते हैं और अपनी weaknesses पर काम कर पाते हैं।


    Self Study
    Self study के अपने फायदे हैं यदि आपके पास JEE Main परीक्षा के लिए sufficient time और determination है, तो आप Self study का विकल्प चुन सकते हैं। हालाँकि Coaching Join करने के बाद भी आपको Self Study करनी ही होती है, लेकिन बिना Coaching के केवल Self Study पर निर्भर रहने के लिए आपको अलग Strategy भी अपनानी होगी।

    Self-study Option की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको Comfortable, Flexible environment मिलता है, आप अपने Comfort के अनुसार Study Time और Place चुन सकते हैं। इसका यह फायदा भी होता है की ये Cost-effective होती है, आपको केवल Study Material के लिए pay करना होता है इससे Students पर Extra Pressure जैसे Financial Burden नहीं रहता है।

    जो Time और Energy रोज Coaching classes जाने में लगता है वह आपका Self Study में बचता है, जिसे आप अपनी Study में Utilize कर सकते हैं। Self Study में आपको ज्यादा Freedom मिलती है आप किसी भी जगह से अपनी Study को Continue रख सकते हैं और अपने हिसाब से Time Table को Adjust कर सकते हैं।

    Self-study में जब Students बिना किसी की help के अपनी Growth को देखते हैं तो उनके अंदर Problem Solving Skill भी Develop होती हैं, जो उनके लिए परीक्षा के दिन Exam Center में काफी Helpful शाबित होती हैं। ये आपको JEE Main की Preparation में तो help करती ही है साथ ही आपको Discipline और Self Motivate रहना भी सिखाती है जो आगे चलकर आपके Personal Growth में भी Helpful होता है। Self study और Coaching classes के अलग-अलग फायदे हैं जिन्हे देखकर आप अपने लिए कोई भी तरीका चुन सकते हैं, अंत में ये आप पर निर्भर करता है क्यूंकि दोनों जगह Discipline, Focus और Hard Work आपको ही करना है।

    Share:

    1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में अब्दुल करीम टुंडा को बरी कर दिया अजमेर कोर्ट ने

    Thu Feb 29 , 2024
    अजमेर । अजमेर कोर्ट (Ajmer Court) ने 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में (In 1993 Serial Blast Case) अब्दुल करीम टुंडा (Abdul Karim Tunda) को बरी कर दिया (Acquitted) । राजस्थान के अजमेर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनते हुए 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में आरोपी सैयद अब्दुल करीम टुंडा सहित इरफान और हमीमुद्दीन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved