भोपाल: देश में नई सरकार बन गई है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वहीं उनके साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. मोदी कैबिनेट में इस बार मध्य प्रदेश से पांच सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), वीरेंद्र खटीक (Virender Khatik), सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) और दुर्गादास उईके (Durgadas Uikey) का नाम शामिल है.
वहीं शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो अहम विभाग दिए गए हैं. शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली थी. चार बार सीएम रहने के बाद अब उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. इस बार उन्हें दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली सरकार में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.
वीरेंद्र कुमार खटीक
मध्य प्रदेश में आठ बार से सांसद चुनकर आ रहे टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को भी मोदी सरकार में मौका दिया गया है. खटीक को कैबिनेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले साल 2017 में वीरेंद्र खटीक मोदी कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा साल 2021 में उन्हें केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का प्रभार दिया गया है.
दुर्गादास उईके
बैतूल से सांसद दुर्गादास उईके को भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सावित्री ठाकुर
मध्य प्रदेश के धार से लोकसभा चुनाव जीतकर आईं आदिवासी नेता सावित्री ठाकुर को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved