img-fluid

गिरिराज सिंह ने किस कांग्रेस नेता को बताया अलगाववादी और क्यों कहा जिहादी कांग्रेस

November 12, 2024

नई दिल्ली: मौलाना मदनी (Maulana Madani) और मौलाना तौकीर राजा (Tauqeer Raja) के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा है कि पूरे देश में मुसलमान (Muslim) की ओर से भारत (India) को डराने का काम किया जा रहा है. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अलगाववादियों की तरह बात कर रहे हैं, क्योंकि अभी की कांग्रेस असली कांग्रेस नहीं बल्कि जिहादी कांग्रेस (Jihadi Congress) हो गई है.

यह जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी की कांग्रेस नहीं बल्कि जिहादी कांग्रेस है. गिरिराज सिंह ने तौकीर राजा और मौलाना मदनी को लेकर कहा कि भारत को डराए नहीं क्योंकि भारत का नौजवान इसे अब बर्दाश्त नहीं करेगा. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना आतंकवादियों से की थी इसी पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस और खड़गे का हाथ जिहादियों के साथ है, लिहाजा हमें नौजवानों को बताना ही होगा कि बंटोगे तो काटोगे और एक रहोगे तो सेफ रहोगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में मुसलमानों की ओर से भारत को डराने का काम किया जा रहा है. आखिर वह भी क्यों ना… जब कांग्रेस पार्टी मल्लिकार्जुन और खुद अलगाववादियों की तरह बात कर रहे हैं.


मौलाना मदनी कहते हैं कि हम 5 लाख लोगों को सड़क पर निकालेंगे, तौकीर रजा कहते हैं कि हम दिल्ली को घेर लेंगे. पूर्व सांसद लखनऊ में बोल रहे हैं कि मैं तो मर्जी से रहा था, नहीं तो लखनऊ तो पाकिस्तान होता…आखिर यह किसको डरा रहे हैं? यह भारत के 100 करोड़ हिंदुओं को डरा रहे हैं, आखिर इसके पीछे कौन सा राजनीतिक हाथ है. क्या कांग्रेस पार्टी इसके पीछे है? क्या समाजवादी पार्टी का सपोर्ट है?

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का साथ आखिर रहे क्यों नहीं…जब कांग्रेस पार्टी वोट के लिए उलेमाओं की मांग पत्र स्वीकार करे, लेकिन याद रखें यह जवाहर लाल नेहरू की कांग्रेस नहीं है राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कांग्रेस नहीं है, यह अब जिहादी कांग्रेस हो गई है.

सलमान खुर्शीद की बेटी कह रही थी कि वोट जिहाद… मैं तो कहता हूं कि कांग्रेस जिहादियों के साथ है और यह तौकीर राजा, मदनी या ओवैसी भारत को डराए नहीं. यह बदले हुए भारत का नौजवान है अब यह बर्दाश्त नहीं करेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ की भाषा जो है वह आतंकियों की है, मैं तो कांग्रेस को कह रहा हूं खड़गे का हाथ अगर जिहादियों के साथ रहे तो हमें अब देश के नौजवानों को देश को बताना ही होगा कि बटोंगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सिर्फ रहोगे… यह बताना ही होगा.

Share:

बिहार : 24 साल के ऋत्विक ने मानसिक रोग पर किताब लिखने रांची-आगरा के पागलखाने में बिताए 18 महीने

Tue Nov 12 , 2024
पटना । बिहार (Bihar) के एक नौजवान लेखक (young writer) ने मानसिक रोग (Mental Disease) पर किताब लिखने (writing book) के लिए 18 महीने आगरा और रांची (Agra and Ranchi) के पागलखाने (Mental Hospital ) में बिताए। 24 साल के ऋत्विक आर्यन ने पागलखानों में मानसिक मरीजों के साथ साक्षात अनुभव जुटाकर अपना पहला उपन्यास, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved