• img-fluid

    हैलीकॉप्टर घोटाले में दलाली ली या नहीं, प्रदेश की जनता को जवाब दें कमलनाथ: विष्णुदत्त शर्मा

  • October 16, 2021

    भोपाल। देश के बड़े अखबारों ने पैंडोरा पेपर्स के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है कि हैलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ (Kamal Nath in helicopter scam) और उनके बेटे बकुलनाथ को दलाली (brokerage to bakulnath) मिली है। कमलनाथ का बेटा बकुलनाथ एनआरआई है और इस घोटाले में दुबई से भी दलाली हो रही थी। इस घोटाले में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया गया है। कमलनाथ को प्रदेश की जनता के सामने आकर इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि वे और उनके बेटा हैलीकॉप्टर घोटाले में शामिल हैं या नहीं? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को खंडवा लोकसभा के बड़वाह में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

    वल्लभ भवन को बनाया दलाली का अड्डा, सिर्फ छिंदवाड़ा में हो रहा था विकास

    प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने वल्लभ भवन को भी दलाली का अड्डा बना दिया था। उनके कार्यकाल में हर विकास का हर काम सिर्फ छिंदवाड़ा में ही हो रहा था। छिंदवाड़ा में जब मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हुआ, तो उसके लिए 1600 करोड़ का बजट रखा गया, जबकि प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ के बजट में बनाए गए। इसी तरह अन्य विकास के कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।

    जनता के सवालों के डर, ढलती उम्र से गिर रहा भाषा का स्तर

    प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा पेंडरा पेपर्स के हवाले से एक बार फिर हैलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ का नाम आने पर देश-प्रदेश की जनता उनसे जवाब मांग रही है। इससे कमलनाथ घबरा गए है। दूसरी तरफ उनकी उम्र भी ढलती जा रही है। इन दोनों ही कारणों से कमलनाथ की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में जिस स्तर का भ्रष्टाचार हुआ, उसे देखते हुए पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा में शामिल होना ही ठीक समझा। इसके बाद प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में जो उपचुनाव हुए, उसमें भाजपा को बड़ी जीत दिलाकर जनता से कांग्रेस को आईना दिखा दिया है।

    अस्तित्व खो रही है कांग्रेस
    श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढ रही है।  लेकिन इस खोज में पार्टी  गांधी परिवार से बाहर नहीं आ पा रही है। इस संबंध में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए सोनिया गांधी को दिल्ली में बैठक करके कहना पड़ रहा है कि मैं ही पूर्णकालिक अध्यक्ष हूं। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में अप्रासंगिक होती जा रही है और अपना अस्तित्व खोती जा रही है।

    केंद्र, राज्य सरकारों के साथ गरीब कल्याण का काम कर रहा संगठन

    श्री शर्मा ने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने गरीब कल्याण की कई योजनाएं लागू की हैं। केंद्र सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ परिवारों को 5 किग्रा अनाज निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण मोदी सरकार के प्रति देश के लोगों का विश्वास सुदृढ़ हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर जमीन पर उतर गया है।
    इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी,जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश प्रवक्ताद्वय श्री उमेश शर्मा, श्री आशीष अग्रवाल, जिला महामंत्री श्री महिम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष श्री लाला बना, श्री राजेश जायसवाल, श्री प्रकाश भावसार, श्री मनीष शर्मा, श्री राशिद जोया आदि उपस्थित थे।

    Share:

    समीक्षाः शेयर बाजार में तेजी जारी रहने के आसार

    Sun Oct 17 , 2021
    नई दिल्ली। शुक्रवार को दशहरे की छुट्टी के कारण गुरुवार को ही साप्ताहिक कारोबार समेटने वाला भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुआ। बाजार के टेक्निकल इंडिकेटर्स के आधार पर जानकारों का मानना है कि मामूली करेक्शन के अलावा शेयर बाजार में इस सप्ताह भी तेजी कायम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved