img-fluid

IND vs SA: भारत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगा या नहीं, जानिए सौरव गांगुली की भविष्यवाणी

December 17, 2021

नई दिल्ली। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस दौर पर विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की धरती पर सीरीज जिताना चाहेंगे। भारत आज तक वहां टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है।

बीते कुछ वर्षों में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया इस दौरान दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर हराने में सफल रही। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त हासिल है। भारत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगा या नहीं उसे लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष ने बयान दिया है।

गांगुली बोले- भारत के टेस्ट सीरीज जीतने के बेस्ट चांस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लगता है कि इस बार भारत के दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के बेस्ट चांस हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि भारत के पास इस बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा मौका है।


भारत दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर बीते 29 सालों से टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। लेकिन विराट कोहली इस बार इस मिथक को तोड़ना चाहेंगे। लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को दौरे पर न जाने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं चोटिल रवींद्र जडेजा भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए हैं।

26 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। इसी दिन पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद तीन जनवरी से दूसरे टेस्ट जोहांसबर्ग में होगा। जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी।

Share:

एक दर्जन चाकूबाज शहर में अलग-अलग क्षेत्रों से धराए

Fri Dec 17 , 2021
इन्दौर। पुरे शहर से चैकिंग के दौरान करीब 12 बदमाशों (gangsters) को चाकू (Knife) के साथ पकड़ा है। संयोगितागंज थाना (Sanyogitaganj Police Station) क्षेत्र से ही 3 बदमाशों को दबोचा है। पुलिस (police)  ने चिडिय़ाघर की दीवार के पास से जीतू निवासी कमल नगर, गौरव निवासी मयूर नगर को तो वहीं नवलखा बस स्टेण्ड से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved