img-fluid

जहां पकड़ाता है, वहीं चैलेंज के साथ करता है वारदात

April 16, 2024

  • स्नेहनगर में हुई चोरी में पुलिस को पारदी गिरोह पर शक

इन्दौर। झूलेलाल उत्सव के दौरान मोबाइल उड़ाने वाली पारदी गैंग के 27 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था। बताते हैं कि यह गिरोह जहां पकड़ाता है, वहीं चैलेंज के साथ वारदात करता है। कुछ दिन पहले जूनी इंदौर पुलिस ने भोपाल के पारदी डेरे के 27 लोगों को पकड़ा था, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इनसे 27 मोबाइल जब्त हुए थे। बाद में जमीन में गाडक़र रखे 9 और मोबाइल मिले थे। डेरे के बारे में जानकारी लेने भोपाल पहुंची जूनी इंदौर पुलिस को पता चला है कि ये गिरोह जहां पकड़ाता है, वहीं पर फिर वारदात करता है।


वह पुलिस को चैलेंज करता है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के स्नेहनगर में दो दिन पहले एक सूने मकान में चोरी हुई थी। पुलिस को शक है कि इस डेरे के लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। बताते हैं कि पारदियों के कई डेरे हैं। भोपाल, होशंगाबाद, बेटमा, गुना इनके प्रमुख गढ़ हैं। चोरी करना इनका प्रमुख काम है। इसके अलावा अन्य तरह की वारदातों को भी ये गिरोह अंजाम देता है। ये लोग अपने साथियों को छुड़वाने के लिए उसी थाना क्षेत्र में वारदात कर पैसा एकत्रित करते हैं।

Share:

1266 करोड़ के पेप्सिको प्लांट में बनेंगे फ्लेवर, 22 एकड़ में निर्माण शुरू

Tue Apr 16 , 2024
महाकाल लोक के बाद उज्जैन के चल रहे कायाकल्प में अब अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी का भी तगड़ा निवेश इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय जानी-मानी कम्पनी पेप्सिको द्वारा देश का दूसरा अपना सबसे बड़ा फ्लेवर निर्माण का प्लांट उज्जैन में स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए एमपीआईडीसी ने 22 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई है, जिस पर प्लांट के निर्माण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved