जयपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री(chief minister of chhattisgarh) विष्णुदेव साय(Vishnudev Say) ने कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत(Policy and intentions of the Congress) दोनों उसके वादों की तरह ही नकली(as fake as the promises) होते हैं। कहा कि कांग्रेस जहां भी होती है, वह भरोसे का संकट पैदा कर देती है। विश्वास की हत्या करती है। मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक सलाह भी दे डाली।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने आज यह सच्चाई स्वीकार कर ही ली कि उनकी पार्टी द्वारा किए गए तमाम लोक-लुभावन वादे फर्जी होते हैं। कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं।
साय ने शनिवार को यहां कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में भी कोई वादा पूरा नहीं कर जनता के साथ विश्वासघात किया था। जनता ने काठ की उस हांडी को दुबारा नहीं चढ़ने दिया। कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से आउट कर दिया। कांग्रेस जहां भी होती है, वह भरोसे का संकट पैदा कर देती है। विश्वास की हत्या करती है।
साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ‘मोदी गारंटी’ का मतलब ही होता है गारंटी पूरी होने की गारंटी है। हमारी भाजपा सरकार ने मात्र 10 महीने में ‘मोदी की गारंटी’ के अनेक प्रमुख वादों को पूरा किया है। हमने जो कहा कि उससे अधिक करने की कोशिश हमेशा की है।
साय ने कहा कि खरगे जी ने कर्नाटक के संदर्भ में ‘उतना ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें’ वाला बयान देकर कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है। खरगे जी ने कांग्रेस की ठगी को स्वीकार कर वस्तुस्थिति से देशवासियों को अवगत कराया है। साय ने सलाह देते हुए कहा कि खरगे जी को अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए परिवार विशेष का मोहरा बनने से अब इनकार कर देना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved