नोट दो तो चिंटू खाद देगा, अब तक यही चला- रीना बौरासी
इंदौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi) की उपस्थिति में मांगलिया में आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए सांवेर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया (Congress candidate Reena Bourasi Setia) ने कहा कि सांवेर क्षेत्र में किसानों को खाद के लिए भी परेशान होना पड़ता है। जिस सरकारी दुकान पर खाद मिलना चाहिए, वहां पर ताला लगा रहता है और बाजार में खाद बिकती है। बौरासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिंटू को जाकर नोट दो तो बड़ी आसानी से खाद मिल जाती है, मगर अब यह नहीं चलेगा। मैं अपने किसान भाइयों के साथ खड़ी हूं। मैं अब उन्हें इस तरह परेशान नहीं होने दूंगी। इंदौर शहर के वार्ड क्रमांक 35 और 36 में गुंडागर्दी का बोलबाला है। तलावलीचांदा में अतिक्रमण कर होटल बनाकर रखा गया है। आप लोग मुझे समर्थन दीजिए, मैं आपके लिए काम करूंगी। जहां आपका पसीना गिरेगा, वहां मेरा खून गिरेगा। 3 साल में इस विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, गली-गली में घूमकर मैंने एक-एक समस्या को देखा है। इन समस्याओं की सूची और मंत्री द्वारा किए गए झूठे वादों की सूची मैंने बनाकर रखी है। आप एक बार मुझे काम करने का मौका दीजिए, मैं आपको काम करके दिखाऊंगी। सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह सपरा, अनिल शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद, महेंद्र जोशी, शोभा ओझा, अर्चना जायसवाल, जीतू पटवारी, सदाशिव यादव ने संबोधित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved