• img-fluid

    कहां मिलेगा 5G Sim और आपका मोबाइल कैसे पकड़ेगा 5G Netowrk? जानें पूरी डिटेल

  • October 01, 2022

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में रिमोट का बटन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं का आगाज कर दिया है. पहले फेज में सर्विस को 13 शहर में रोल आउट किया जाएगा. इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं. इसके बाद 5G को देश के हर हिस्से में पहुंचाया जाएगा.

    उल्लेखनीय है की 5G सर्विस शुरू होने से पहले 5जी स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं और सर्विस चालू होते ही लोग सुपर फास्ट 5G Internet का मजा ले पाएंगे. हालांकि, सवाल यह उठता है कि 5जी नेटवर्क आने के बाद 5G सिम कैसे मिलेगी? और 5जी सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर कैसे यूज किया जाएगा, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि 5G स्मार्टफोन पर 5जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

    SIM के साइज में नहीं होगा बदलाव
    बता दें कि इस समय बाजार में 2G, 3G और 4G सिम मौजूद हैं. इस वक्त फीचर फोन यूजर्स जहां 2G सिम यूज करते हैं, वहीं स्मार्टफोन यूजर्स 3G और 4G दोनों तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. अगर बात करें 5G SIM की, तो यह मौजूदा 4G SIM की तरह ही होगी. जानकारी के अनुसार 4जी सिम के साइज या शेप में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा.


    5G नेटवर्क भी पकड़ेगी 4G सिम
    आप फिलहाल जिस भी कंपनी की 4G सिम इस्तेमाल रहे हैं, वह 5G नेटवर्क भी पकड़ सकेगी. हालांकि ऐसा कैसे संभव होगा. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. दरअसल, SIM के अंदर कोई तकनीक नहीं होती है. सिम के माध्यम से आपको सिर्फ एक यूनिक ID दी जाती है और उसी ID के हिसाब से आपके नंबर पर प्लान एक्टिव किया जाता है. ऐसे में हो सकता है कि आपको नई सिम लेने की जरूरत न पड़े.

    किन मोबाइल फोन्स में चलेगी 5G SIM?
    बता दें कि 5G सिम का इस्तेमाल सिर्फ 5G फोन पर ही किया जा सकेगा. साथ ही जो मोबाइल यूजर्स 5G फोन खरीद चुके हैं हो सकता हैं उन्हें अलग से 5G SIM खरीदने की जरूरत न पड़े. ग्राहक अपनी 4जी सिम पर ही 5जी नेटवर्क कनेक्ट कर सकेंगे.

    खरीदना होगा 5G प्लान
    चूंकि 4G SIM सिर्फ 5G SIM में कन्वर्ट होगी. इसलिए इसका मतलब यह नहीं कि आप उसी वक्त उसमें 5जी इंटरनेट चला सकते हैं. यदि आपको अपने मोबाइल नंबर पर 5जी सर्विसेज का लाभ चाहिए तो उसके लिए अलग से 5G Plans खरीदने होगा और उस 5G Pack में मिलने वाले बेनिफिट्स के हिसाब से ही आपको 5जी सर्विस मिलेगी.

    Share:

    एटीएफ के दाम में हुई कटौती, सस्ता होगा हवाई सफर

    Sat Oct 1 , 2022
    नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही आपकी जेब को राहत मिल सकती है. दरअसल, एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ (ATF) के मूल्य में शनिवार को 4.5 फीसदी तक की गिरावट आई. जानिए क्या होता है एटीएफ हवाई जहाज की उड़ान भरने में एविएशन टरबाइन फ्यूल का इस्तेमाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved