• img-fluid

    4 लाख से अधिक की स्मैक के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

  • February 21, 2021

    नरसिंहपुर। थाना ठेमी पुलिस ने रविवार को कार्यवाही करते हुए लगभग 4 लाख 10 हजार रूपये कि 41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है ।
    जानकारी के अनुसार रविवार को थाना ठेमी अंतर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्‍त है एवं अपने पास अधिक मात्रा में स्मैक रखे हुए है जो किसी ग्राहक को बेचने के उद्देश्य से मेहका तिराहा ग्राम धमना के पास आने वाले है।
    सूचना अनुसार पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपितों को गिरफ्त में लेने के लिए निर्देश दिए गए थे। थाना ठेमी पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मेहका तिराहा ग्राम धमना पास घेराबंदी की गयी।



    इसी दौरान दो संदेहास्पद व्यक्ति आते दिखायी दिया जिसे पुलिस द्वारा रोकने पर भागने लगा आरोपित को भागता देख पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया जाकर पूछताछ की गयी पूछताछ पर आरोपितों द्वारा अपना नाम प्रदीप पुत्र गोपाल यादव निवासी ग्राम धमना एवं शंकर पिता परषोत्तम मेहरा निवासी ग्राम धमना होना बताया गया। आरोपित की तलाशी लेने पर आरोपित प्रदीप यादव के पास से एक पुडिया में रखी हुई 20 ग्राम अवैध स्मैक एवं आरोपी शंकर मेहरा के कब्जे से एक पुडिया में रखी हुयी 21 ग्राम अवैध स्मैक जब्‍त की गयी। जब्‍त की गयी अवैध स्मैक की कीमत लगभग 4 लाख 10 रूपये है।

    Share:

    आरटीओ द्वारा जब्त यात्री बस की सवारियों को दूसरे दिन किया रवाना 

    Sun Feb 21 , 2021
    उज्जैन। जब से सीधी बस दुर्घटना हुई उसी दिन से सूबे में परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों की औचक निरीक्षण कर चेकिंग की जा रही है। ऐसे ही चेकिंग शनिवार रात्रि को एक यात्री बस को आरटीओ संतोष मालवीय की टीम ने इसलिए जब्त कर लिया था, क्योंकि उसके कागजात कम्पलीट नहीं थे। इन्होंने बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved