img-fluid

जहां अफसरों का खून बहा, हड्डियां टूटी वहां फिर हो गए कब्जे

February 09, 2022

  • औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए
  • 100 से ज्यादा कब्जे कर प्रशासन को फिर दी चुनौती

इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में दुबारा से सैंकड़ों जगह कब्जे करते हुए अतिक्रमण करने वालो ने प्रशासन को फिर से चुनौती दी है। जिस जगह से अतिक्रमण औऱ कब्जे हटाने (encroachment and removal) के लिए अफसरों ने अपना खून और प्रशासन (blood and administration) ने अपना पसीना बहाया वँहा पर अतिक्रमण करने वालो ने फिर से कब्जा कर लिया है। जबकि औद्योगिक विकास निगम इंदौर, (Industrial Development Corporation Indore) अतिक्रमण व कब्जो से मुक्त औद्योगिक जमीन का लेंड यूज बदल कर जरूरतमंदों को अन्य काम धन्धे अथवा व्यापार के लिए कानूनन प्लाट देने की योजना बनाने की कवायद में लगा हुआ है।

पिछले साल नवम्बर माह में औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर (Industrial Area Pithampur) में अतिक्रमण चिन्हित करने गए गए औद्योगिक विकास निगम इंदौर के 2 अधिकारियों पर कब्जे करने वालो ने प्राणघातक हमला करते हुए उनको बुरी तरह घायल कर दिया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने जबाबी कार्रवाई करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में 10 दिनों तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम चला कर चुन चुन कर अतिक्रमण औऱ कब्जे ध्वस्त कर दिए थे


दावा निकला गलत
रिमूवल कार्रवाई में स्थानीय प्रशासन (local administration) के लगभग आधा दर्जन विभाग (Half a dozen departments) शामिल थे। इस कार्रवाई के बाद ऐसा लगा था कि अब औद्योगिक क्षेत्र में दुबारा कोई कब्जा नही कर पायेगा। मगर प्रशासन सहित ब औद्योगिक विकास निगम की यह सोच औऱ यह दावा गलत गलत निकला औद्योगिक क्षेत्र में सेक्टर (sector in the industrial sector) एक से लेकर सेक्टर तीन तक कई जगह फिर से कब्जे हो गए है।

जबकि कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर दुबारा से कब्जे न हो इसके लिए औद्योगिक विकास निगम इंदौर ऐसी योजना पर काम कर रहा है कि जो जमीनें या औद्योगिक भूखण्ड खाली है उन पर खुद शॉपिंग काम्प्लेक्स बना कर अथवा उन्हें नीलाम कर विधिवत रूप से अन्य व्यापार या अन्य काम धन्धे वालो को मुहैया करा दे। जिससे वँहा पर फिर से कब्जे व अतिक्रमण न हो सके। मगर एमपीआईडीसी यानी औद्योगिक विकास निगम योजना बनाते ही रह गया उधर फिर से अतिक्रमण हो गए। अतिक्रमण हटाने के बाद औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्री टाउनशिप की तरह खुला खुला नजर आने लगा था मगर अब पीथमपुर के सेक्टर वन से लेकर सेक्टर -2 सेक्टर -3 तक कब्जो के कारण अनियंत्रित व बदहाल नजर आने लगा है।

Share:

इंदौर से आज 10 शहरों के लिए चलने वाली 20 उड़ानें निरस्त

Wed Feb 9 , 2022
निरस्त उड़ानों में चेन्नई, अहमदाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, जोधपुर, सूरत, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें शामिल इंदौर। इंदौर (indore) से उड़ानों (flights) के निरस्त (cancelled) होने का सिलसिला जारी है। इसमें कमी जरूर आई है, लेकिन यह बंद नहीं हुआ है। इंदौर (indore) से आज भी 10 प्रमुख शहरों के लिए चलने वाली 20 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved