नागपुर: कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को नागपुर में दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेंदों में चार छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 46 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में 91 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. गीली आउटफील्ड के कारण मैच को आठ ओवर का कर दिया गया था.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए. बाद में थोड़ी दिक्कतों के बावजूद रोहित की शानदार पारी की बदौलत भारत ने मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया. भारतीय कप्तान की इस सधी हुई पारी ने भारत के पूर्व कप्तान ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर को काफी प्रभावित किया, लेकिन उन्होंने उन क्षेत्रों की ओर भी इशारा किया जहां रोहित शर्मा को सावधान रहना चाहिए.
सुनील गावस्कर ने दूसरे टी20 के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘आज आपने रोहित के साथ जो देखा वह नपा-तुला शॉट खेल रहा था. यह ऐसा कुछ भी नहीं था जहां वह डिफेंड करना चाहता था, लेकिन वह बहुत अधिक चुनिंदा शॉट खेल रहा था. और देखिए, जब वह फ्लिक शॉट्स या पुल शॉट्स खेल रहा होता है, तो वह उस पर बहुत अच्छा है. लेकिन जहां वह ऑफ-साइड पर खेलना चाहता है, वह मुसीबत में दिखाई पड़ता है, यहीं पर रोहित गेंद को स्टैंड में भेजने की बयाज उसे हवा में खेल बैठता है. और इसी पर उसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसी गेंद को जब रोहित अपनी सीमा में मार रहा होता है, तो उसे बिल्कुल कोई समस्या नहीं है. उसे यही करना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने काफी सधी हुई पारी खेली. वह इंतजार कर रहा था, गेंद को काट रहा था, बल्ले को खींच रहा था, ऐसा नहीं कि आए और ताबड़तोड़ बैटिंग करने लगे. यही वजह है कि उन्होंने इतनी शानदार बल्लेबाजी की.’
गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के 20 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से भारत ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की. गीली आउटफील्ड के कारण मैच प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया था. मैथ्यू वेड के 20 गेंद में 43 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 90 रन बनाये. जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 92 रन बनाये और चार गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का और चौका जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved