उज्जैन। गिरफ्तार जेल अधीक्षिका उषा राज के सरकारी घर से दो रजिस्टर मिले हैं जिनकी जाँच की जा रही है। इस बीच जानकारी मिली है कि रुपयों से भरे तीन ट्राली बेग थे जिसे शहर के कुछ हवाला कारोबारियों ने इधर उधर किए हैं। इसकी जाँच होनी चाहिए। जेल गबन मामले में गिरफ्तार पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को कल रात 8 बजे भैरवगढ़ पुलिस और एसआईटी की टीम उनके जेल परिसर स्थित बंगले पर पहुंची। यहां पुलिस ने उनकी सर्विस रिवाल्वर जप्त की तथा यहीं से पुलिस को दो रजिस्टर मिले हैं जो महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इन रजिस्टरों में जेल कर्मियों के डीडीएफ की राशि का विवरण है। इससे पुलिस को यह जानने में सुविधा होगी कि वास्तविक रूप में किस जेलकर्मी के खाते में कितना रुपया है अभी तक जांच में पुलिस को यह पता नहीं चल पा रहा था कि वास्तविक रूप में जेल कर्मचारियों के खाते में कितना रुपया जमा है क्योंकि अकाउंटेंट रिपुदमन ने करीब 70 से अधिक कर्मचारियों के खाते में से अधिक राशि निकाल ली और उनके खाते माइनस में ला दिए थे। ऐसे में अब इस रजिस्टर से मदद मिलेगी। रजिस्टर को फिलहाल पुलिस ने जेल प्रशासन को सौंप दिया है।
उषा राज के घर की दीवारें भी चेक की
कल रात एसआईटी और पुलिस टीम पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे के यहाँ करोड़ों रुपए के घोटाले की जाँच करने पहुंची और तीन ट्राली नोटों का पता लगा रही है। रात में वहां पहुँची टीम ने मकान की दीवारों को ठोक कर चेक किया। टीम को अंदेशा है कि नोटों को दीवारों में भी छिपाकर रखा जाता है और जमीन को भी ठोक कर चेक किया गया। जाँच के दौरान उषा राज की लायसेंसी रिवाल्वर भी जब्त कर ली गई है। जाँच के दौरान उषा राज को भी साथ में लिया गया था लेकिन वह अपने घर में घुसने को तैयार नहीं हो रही थी, काफी मशक्कत के बाद उसे अंदर ले जाया गया और पूरे घर को अच्छी तरह से खंगाल कर देखा लेकिन वहां से कुछ नहीं मिल पाया। केवल एक रजिस्टर हाथ आया जिससे महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved