वाशिंगटन। पांच साल पहले दुनिया भर को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कोविड-19 वायरस (Covid-19 virus) को लेकर ट्रंप प्रशासन ने नई लैब लीक थ्योरी को सामने रखा है। व्हाइट हाउस (The White House) की वेबसाइट पर पब्लिश की गई इस थ्योरी में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और डॉक्टर एंथनी फौसी पर कोरोना वायरल के पैदा होने या फैलने की सही जगह को छिपाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पब्लिश किए गए इस पेज में पूरे दमखम के साथ कहा गया है कि दुनिया में आतंक मचाने वाले और लाखों लोगों की जान ले लेने वाले कोरोना वायरल की उत्पत्ति चीन के वुहान से हुई है।
व्हाइट हाउस की तरफ से यह जानकारी ऐसे समय में सार्वजनिक की गई है, जब कुछ हफ्ते पहले ही सीआईए ने अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि वायरस के वुहान लैब से लीक होने की संभावना है। हालांकि इसी एजेंसी ने पिछले काफी सालों तक यह कहा है कि कोविड 19 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।
बाइडेन और फौसी पर क्या आरोप
लैब-लीक के नाम से पब्लिश इस जानकारी में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ फौसी के ऊपर कोरोना वायरस की उत्पत्ति को छिपाने और लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है। इसके मुताबिक पिछले प्रशासन ने न केवल सच्चाई को छिपाया बल्कि जांच करने में देरी भी की। अपने इस झूठ को लंबे समय तक लोगों की नजर में सच साबित करने के लिए कई प्रयास किए।
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि यह वेबसाइट कोविड 19 की वास्तविक उत्पत्ति को बता रही है। यह दिखाती है कि कैसे डेमोक्रेट्स और मीडिया ने लैब लीक थ्योरी को कमजोर किया.. और सच्चाई को छिपाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved