सूरजपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा “जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है (Whenever Congress Comes to Power), तब-तब देश में (In the Country) आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले (The Courage of Terrorists and Naxalites) बढ़ जाते हैं (Increases) । जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है ।” छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है।
कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है। मोदी ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है…बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved