• img-fluid

    जब पति का नाम नहीं ले पाईं औरतें… चुनाव आयोग को हटाने पड़ गए 28 लाख महिला वोटरों के नाम

  • March 19, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मुनादी हो चुकी है और सभी पार्टियां रण में उतर चुकी हैं. चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है और सफल मतदान सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कमर कस चुका है. इस बीच एक किस्सा वह भी है, जब चुनाव आयोग को एक साथ 28 लाख महिला वोटरों के नाम हटाने पड़ गए थे. दरअसल,स भारत के पहले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करते वक्त निर्वाचन आयोग को एक अजीब समस्या का सामना करना पड़ा था. कुछ राज्यों में कई महिला मतदाताओं ने अपने नाम के बजाए अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ अपने संबंधों के आधार पर पंजीकरण कराया था.

    इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए विशेष प्रयास किए गए और ऐसी महिला मतदाता 1951-52 के चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकें, इसके लिए विशेष तौर पर समयावधि बढ़ायी गई. पहले आम चुनाव पर 1955 में प्रकाशित एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, तब देश में तकरीबन आठ करोड़ महिला मतदाताओं में से करीब 28 लाख महिलाएं अपने सही नामों का खुलासा करने में विफल रहीं और मतदाता सूची से उनसे संबंधित जानकारियों को हटाना पड़ा.


    सबसे अधिक मामले इन राज्यों से
    इसमें यह भी कहा गया है किव्यावहारिक रूप से ऐसे सभी मामले बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और विंध्य प्रदेश राज्यों से आए थे. भारत के 1950 में गणतंत्र बनने से एक दिन पहले अस्तित्व में आए निर्वाचन आयोग ने 17 आम चुनाव कराए. लेकिन पहले आम चुनाव कराने में उसे देश के भूगोल और जनसांख्यिकी दोनों से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसका बड़ा तबका तब अशिक्षित था.

    महिलाएं नहीं ले पाईं पतियों के नाम
    1951-52 लोकसभा चुनाव पर निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में लिखा हुआ था, ‘मतदाता सूची तैयार करते वक्त निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने नाम से नहीं बल्कि अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ उनके संबंधों (उदाहरण के लिए मां, पत्नी आदि) के आधार पर पंजीकृत हैं. इसकी वजह यह है कि स्थानीय परंपराओं के अनुसार, इन क्षेत्रों में महिलाएं अजनबियों को अपना सही नाम बताने से कतराती हैं.’

    बिहार में एक महीने का मिला एक्सटेंशन
    जैसे ही यह मामला निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आया तो निर्देश दिए गए कि मतदाता की पहचान के आवश्यक हिस्से के रूप में उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए और किसी भी मतदाता को बिना नाम के पंजीकृत न किया जाए. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बिहार में ऐसे आवेदन भरने के लिए एक महीने का विशेष विस्तार दिया गया ताकि महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने से रोका जा सके. इस विस्तार का अच्छा इस्तेमाल किया गया और राज्य में मतदाता सूची में काफी सुधार आया. हालांकि, राजस्थान में भी समयावधि विस्तार दिया गया लेकिन वहां परिणाम खराब रहे.’

    चुनाव आयोग का उल्लेखनीय कदम
    दिल्ली के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना निर्वाचन आयोग द्वारा उठाया ‘बहुत उल्लेखनीय कदम’था. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह उन दिनों मुश्किल फैसला था लेकिन भारत के निर्वाचन आयोग ने इसका जिम्मा उठाया और अब परिणाम हमारे सामने है. अब, ज्यादातर स्थानों पर हम देखते हैं कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या में मतदान कर रही है या उनका मत प्रतिशत पुरुष मतदाताओं से अधिक है.’ पहले आम चुनाव पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पूरे भारत (जम्मू कश्मीर को छोड़कर) में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 17.3 करोड़ से अधिक थी. इनमें से तकरीबन 45 प्रतिशत महिला मतदाता थीं.

    Share:

    सुरक्षा बल की 15 विशेष कंपनियाँ लगेंगी चुनाव में... 3 हजार पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी

    Tue Mar 19 , 2024
    उज्जैन। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था एवं चैकिंग पॉइंट के लिए अलग-अलग टीम पुलिस विभाग द्वारा बनाई गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही उज्जैन जिले में आदर्श […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved