img-fluid

कब मिलेगी चिपचिपी गर्मी से राहत, कब बरसेंगे बदरा? मौसम विभाग ने दिया ये जवाब

June 28, 2022


नई दिल्ली: प्री-मॉनसून की बारिश से मिली राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को अभी बारिश के लिए 2 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक महीने के आखिरी यानी 30 जून को दिल्ली में मॉनसून दस्तक देगा. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में मॉनसून के उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के आसार हैं. इन राज्यों के लिए तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में होगी अच्छी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में 30 जून या 1 जुलाई को मानसून की पहली बारिश होने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी में आता है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि 30 जून को शहर में अच्छी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून
जेनामणि ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उमस ने परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम को प्री-मॉनसून बारिश हो सकती है और गर्मी से राहत मिल सकती है. आईएमडी ने 30 जून को दिल्ली में बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 1 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा.


दिल्ली मॉनसून की देरी पर IMD ने क्या कहा
पिछले साल आईएमडी ने अनुमान लगाया था कि मानसून अपनी सामान्य तारीख 27 जून से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली पहुंचेगा. हालांकि यह 13 जुलाई को राजधानी में पहुंचा. दिल्ली में मानसून की देरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लगभग पांच दिनों के अंतराल को सामान्य माना जाता है.

दिल्ली में मॉनसून का 62 सालों का आंकड़ा
उन्होंने कहा कि हमने बंगाल की खाड़ी में कोई बड़ी मौसम गतिविधि विकसित होते नहीं देखी (जो मानसून को आगे बढ़ा सकती थी). आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 62 सालों में मानसून ने जून में दिल्ली में 29 बार और 33 बार जुलाई में दस्तक दी है. मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि मानसून के पहले 10 दिनों में दिल्ली में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.

मॉनसून की गति धीमी
बता दें कि आईएमडी ने 29 मई को केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की घोषणा की थी. केरल में मॉनसून के दस्तक देने के बाद से इसकी गति धीमी रही है. दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को रतलाम, शिवपुरी, रीवा और चुर्क से होकर गुजरा. आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है.

Share:

Birthday Special: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk जब इंटरव्यू में रोए, क्या थी वजह

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का आज (28 जून) 51वां जन्मदिवस है. उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे और बेहद तीखी आलोचनाओं का भी सामना किया. कई बार इन आलोचनाओं ने उन्हें भावुक कर दिया. आज हम ऐसे ही एक वाकये के बारे में बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved