img-fluid

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास? सामने आया बड़ा अपडेट

December 30, 2024

नई दिल्ली। मेलबर्न टेस्ट (melbourne test) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। विराट ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह कब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे।

कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर विराट इस दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। विराट को ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों ने खासा तंग किया है। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में भी कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।


बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बीसीसीआई संग बातचीत की है। सूत्र के मुताबिक, कोहली का कहना है कि वह साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते हैं। यानी कोहली का अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई मन नहीं है।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप होने के चलते विराट और रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली और रोहित को टेस्ट से रिटायर होने की सलाह भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि विराट ने टी-20 विश्व कप को जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कोहली अब तक खेले चार टेस्ट मैचों में 7 पारियों में 27 की मामूली औसत से सिर्फ 167 रन ही बना ही सके हैं। पर्थ की दूसरी पारी में कोहली ने शतक ठोका था। हालांकि, उस इनिंग को छोड़कर विराट इस दौरे पर बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं।

ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों ने विराट को इस टूर पर खासा तंग किया है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कोहली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 36 रन बनाकर चलते बने। वहीं, दूसरी इनिंग में कोहली महज 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

Share:

30 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Dec 30 , 2024
1. किसान घाट या राष्ट्रीय स्मृति स्थल… मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए इन दो जगहों पर हो रहा विचार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) का स्मारक (Memorial) कहां बनेगा, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, खबरें हैं कि दो स्थानों को लेकर विचार किया जा रहा है। सिंह का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved