लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र रहा है सनातन धर्म को कलंकित करना. संभल में जो सर्वे हो रहा है वो कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. सपा के लोग साधु-संत और महात्माओं पर बयानबाजी करते हैं. सनातन को गाली देने उनका एजेंडा है. इसके अलावा चौधरी ने प्रदेश संगठन के पनुर्गनठन पर भी बात की.
भाजपा संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने प्रदेश में अभूतपूर्व सदस्यता अभियान चलाया है. लगभग ढाई करोड़ सदस्य ऑनलाइन बनाए गए हैं और लगभग ढाई लाख सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं. डेढ़ लाख बूथ कमेटी बन चुकी है. हमारे 1918 मंडल हैं और हमारे सभी चुनाव कर लिए गए हैं. लेकिन, राज्य स्तर पर उसकी स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. मंडलों में आरक्षण की मूल भावना को ध्यान में रखकर समाज के सभी वर्गों को संगठन में उचित स्थान दिए जाने का ध्यान रखा गया है.
15 जनवरी तक सभी जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कर लेंगे और उसके बाद 20 से 25 तारीख तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाएंगे और इस माह के अंत तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न हो जाएगा. इसके साथ ही संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को समाप्त करेंगे. इस संगठन का 3 वर्ष का कार्यकाल है. 3 वर्ष 2027 के लास्ट तक पूरा होगा. 2027 का विधानसभा चुनाव यही संगठन कराएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा हमेशा से सनातन की विरोधी रही है. किस प्रकार अयोध्या में कारसेवकों का नरसंहार कराने का कार्य किया गया. साधु, संत, महात्मा, मठ-मंदिर के बारे में सपा के लोग जिस प्रकार बयानबाजी करते हैं, उनका एजेंडा है सनातन को गाली देकर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाना. वहीं संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वे का आदेश कोर्ट ने दिया है. सरकार अच्छा काम कर रही है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुझे सरकार के कार्यों पर पूरा भरोसा है. आज जो कानून का राज है उस पर हमेशा हम लोगों का विश्वास रहा है. सपा ने हमेशा कानून के साथ खिलवाड़ किया है. संभल में सर्वे के दौरान किस प्रकार का बवाल किया गया. उन्होंने कहा कि 2027 में हम मोदी और योगी की रणनीति पर कार्य करते हुए फिर अपनी सरकार बनाएंगे. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर चलती है. संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर हम आगे बढ़ने का कार्य करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved