img-fluid

Solar Eclipse 2022: नए साल में कब-कब लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें तिथि और सूतक का समय

December 19, 2021

डेस्क: साल 2021 को अलविदा कहने में अब बहुत कम दिन बचे हैं. इसके बाद लोग नए साल 2022 का स्वागत करेंगे. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि 2022 में भी ग्रहण (Eclipse 2022) लगने वाला है. नए साल में कुल 4 ग्रहण (Grahan 2022) पड़ेंगे. जिसमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2022) शामिल हैं.

हिंदू धार्मिक मान्यताओं में ग्रहण (Grahan) को अशुभ माना जाता है. इसलिए ग्रहण की अवधि में कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं. यहां तक की भगवान की भी पूजा नहीं की जाती है. जानते हैं 2022 में सूर्य ग्रहण कब-कब लगने वाला है.


साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण (First solar eclipse of 2022)
2022 में पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार को लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम के 04 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. भारत में यह पहला सूर्य ग्रहण आंशिक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण को दक्षिणी और पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्कटिका में देखा जा सकेगा. वहीं इस सूर्य ग्रहण का सूतक का मान्य नहीं होगा.

साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse of 2022)
साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्तूबर, शनिवार को लगेगा. भारतीय समय के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण शाम के 04 बजकर 29 मिनट से लेकर 05 बजकर 42 बजे तक लगेगा. दूसरा सूर्य ग्रहण आंशिक रहेगा. इस आंशिक सूर्य ग्रहण को यूरोप, दक्षिणी और पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और अटलांटिका में देखा जा सकता है. भारत में इस आंशिक सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.

कैसे लगता है सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चंद्रमा एक-दूसरे के बिलकुल सीध में होते हैं. इस दौरान चंद्रमा का आकार थोड़ा छोटा होने के कारण सूर्य एक चमकती हुई रिंग तरह दिखाई पड़ता है.

Share:

नए जम्मू -कश्मीर में ऐतिहासिक फैसलों से स्थानीय नेताओं में असुरक्षा की भावना

Sun Dec 19 , 2021
नयी दिल्ली/श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) प्रशासन (Administration) ने हाल ही में जो ऐतिहासिक फैसले (Historic Decisions) लिए हैं उनसे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेताओं (Leaders) में एक तरह से असुरक्षा की भावना (The feeling of Insecurity) देखी जा रही है और इनके नेता प्रशासन के हर काम में कमी निकाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved