img-fluid

PUBG Mobile गेम का भारत में कब होगा इंतजार खत्‍म, जानें दोबारा लांच होगा या नही?

  • December 03, 2020

    दोस्‍तों आप तो जानतें हैं कि भारत क्‍या दुनिया भर PUBG मोबाईल गेम बच्‍चों से लेकर युवाओं के लिए कितना लोकप्रिय है लेकिन भारत चीन विवाद के कारण PUBG मोबाईल गेम को भारत में बेन कर दिया गया था । लेकिन लगातार आ रही खबरों के अनुसार एक बार फिर से PUBG गेम को भारत में लांच होनें का बेसबरी से इंतजार किया जा रहा है । हालांकि इस अभी तक PUBG मोबाईल गेम को भारत में दोबारा कब लांच किया जा स‍कता है इसकी कोई जानकारी नही मिल पाई है । पबजी ऐप के डिवेलपर भी भारत में इस सबसे पॉप्युलर गेम को दोबारा शुरू होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार से इजाजत नहीं मिल रही है। वहीं देसी पबजी माने जाने वाले FAU-G ऐप की लॉन्चिंग कब होगी, इसकी सटीक जानकारी भी सामने नहीं आ रही है। ऐसी स्थिति में पबजी लवर्स इस इंतजार में हैं कि किसी तरह PUBG Mobile India भारत में शुरू हो।

    InsideSport नामक साइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नॉलजी (MEITY) ने पबजी या इसके भारतीय वर्जन को भारत में फिर से शुरू करने की इजाजत नहीं दी है। इससे पहले खबर आ रही थी कि नवंबर को पबजी मोबाइल इंडिया गेम को दोबारा शुरू किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बीते दिनों पबजी इंडिया ने मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए समय मांगा, लेकिन मंत्रालय की तरफ से किसी तरह का पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला। दरअसल, बैठक के दौरान ही इस बात पर मुहर लग सकती है कि पबजी मोबाइल गेम ऐप को फिर से भारत में शुरू किया जा सकता है नहीं?

    कब हो सकता है शुरू
    अब माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी-फरवरी के दौरान पबजी मोबाइल इंडिया को शुरू करने से जुड़ा कोई ठोस फैसला हो सकता है और पबजी इस बाबत सरकार से बात करने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, सरकारी रवैये के बाद ही पबजी के भारत में भविष्य की जानकारी मिल पाएगी। आपको बता जानकारी के लिए बता दें कि अगर सरकार किसी मोबाइल ऐप को बैन कर देती है तो फिर उससे जुड़ी कंपनी सरकार की इजाजत के बिना किसी दूसरे या नए ऐप को लॉन्च नहीं कर सकती है।

     

    Share:

    इजे ने जमशेदपुर को दूसरी हार से बचाया, हैदराबाद के साथ बांटा अंक

    Thu Dec 3 , 2020
    गोवा। स्टीफन इजे ने 85वें मिनट में एक बेहतरीन गोल करते हुए जमशेदपुर एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में दूसरी हार से बचा लिया। 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुए इस मैच में हैदराबाद एफसी ने कप्तान एरिडेन सांटाना द्वारा 50वें मिनट में किए गए गोल की मदद से टेबल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved