img-fluid

हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम के दो कार्य कब होंगे पूरे

December 30, 2024

  • नए वर्ष 2025 में पीएम आवास योजना के अधूरे निर्माणों को हो जाएंगे 7 साल पूरे- गया कोठा तीर्थ के जीर्णोद्धार का काम भी 6 साल से अधूरा

उज्जैन। 1 जनवरी से अंग्रेजी का नया साल 2025 शुरू हो जाएगा। नए साल में शहर में कई विकास कार्य नए सिरे से शुरु होंगे। लेकिन नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड द्वारा दो अलग अलग प्रोजेक्ट लगभग 6-7 साल पहले शुरु किए गए थे। यह कार्य आज भी अधूरे हैं और उम्मीद है कि नए साल 2025 में भी यह पूरे होंगे। उल्लेखनीय है कि करीब 7 साल पहले नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का काम शुरु कराया था। पहले चरण में 908 मकान बनाने थे। दूसरे चरण में 1098 फ्लेट बनाना तय हुआ था। पहले चरण के लिए तो जमीन की व्यवस्था हो गई थी। दूसरे चरण के लिए अभी तक जमीन फायनल नहीं हो पाई है।



इधर नई ठेका कंपनी ने भी पिछले एक साल में कानीपुरा क्षेत्र में पीएम आवास योजना के अधूरे मकानों का काम पूरा नहीं किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 7 साल पहले उज्जैन शहर को शामिल किया गया था। केन्द्र सरकार ने इसके लिए उज्जैन नगर निगम को बतौर निर्माण एजेंसी अधिकृत करते हुए प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 146 करोड़ की राशि भी मंजूर की थी। योजना में दो चरणों में कुल 2006 सस्ते मकान बनाए जाने थे। इसका ठेका गुजरात की निर्माण एजेंसी एवी ओमनि कंपनी को दिया गया था। निर्माण एजेंसी शुरुआत से ही कछुआ चाल से काम कर रही थी। यही कारण रहा कि पहले चरण में आगर रोड स्थित कानीपुरा में 428 भवन निर्माण के कार्यों में से कंपनी अभी तक कुल 154 मकान ही बना पाई थी। इसी के साथ 480 मकान मंछामन क्षेत्र में कंपनी ने बनाना शुरु किया था। यहाँ एक भी निर्माण पूरा नहीं हुआ और साल 2022 में कंपनी का ठेका निरस्त करना पड़ा था। योजना के मुताबिक नगर निगम को प्रोजेक्ट के 2006 मकान साल 2022 तक पूरे करना है। इसके साथ ही पहले चरण में 908 मकान कानीपुरा और मंछामन क्षेत्र में बनना थे, जबकि बाकी के 1098 आवास बनाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को 4 साल का समय मिला था। शुरुआत में अधिकारियों ने दूसरे चरण के मकान निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण के लिए तलाश शुरु की थी और तब एमआर-5 स्थित पट्टाभिराम, राधाकृष्ण मंदिर तथा आसपास के इलाके की जमीन को चिन्हित किया गया था। इधर पहले चरण का काम धीमी गति में उलझा रहा तो दूसरी ओर निगम के अधिकारी दूसरे चरण के लिए आवश्यक जमीन तलाश ही नहीं पाए। जबकि 5 साल पहले दूसरे चरण के 1098 मकानों के लिए एमआर-5 बायपास रोड के आसपास की शासकीय जमीन को नगर निगम के अधिकारियों ने देखा था। इसके बाद इसे अधिग्रहित करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। यह प्रोजेक्ट आज भी अधूरा है।

2018 विधानसभा चुनाव के पहले हुआ था गया कोठा जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन
खाक चौक चौराहे के पास स्थित गया कोठा तीर्थ पित्रों के तर्पण के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों में से एक है। श्राद्ध पक्ष के समय यहां पूरे देश के लोग तर्पण पिंडदान करने आते हैं। इसी धार्मिक महत्व को देखते हुए वर्ष 2018 में तत्कालीन प्रदेश सरकार के धर्मस्व विभाग द्वारा 10 करोड़ 63 लाख रुपए की मंजूरी दी थी, जिसमें से 4 करोड़ रुपए का बजट ही अभी तक हाऊसिंग बोर्ड को मिला है और चार करोड़ का काम हाउसिंग बोर्ड द्वारा करवा लिया गया है। वर्तमान में गया कोठा के आसपास पत्थरों की बाउंड्री वाल और सभा भवन बनाया गया है। जबकि अभी कुंड का और आसपास के सौंदर्यीकरण का काम बाकी है, इसमें 6 करोड़ रुपए और लगेंगे। इस काम को फिर से चालू करने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रयास किया। इसके बावजूद गया कोठा तीर्थ का निर्माण कार्य लगभग 6 साल से रुका पड़ा है। काम बंद करने से पूर्व हाउसिंग बोर्ड को ठेकेदार ने लिखकर दिया था कि बिना पैसे के काम नहीं हो पाएगा, ऐसे में हाउसिंग बोर्ड धर्मस्व मंत्रालय से पत्र व्यवहार करता रहा। वर्ष 2018 में तत्कालीन धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे द्वारा यह काम जल्द पूर्ण होने का दावा किया गया था। इसके बाद धर्मस्य मंत्रालय उषा ठाकुर के पास चला गया था। अभी भी यह काम आधा अधूरा है। उम्मीद है कि नए साल में यह दोनों काम पूरे हो सकेंगे।

Share:

जिला नहीं बना तो बेहतर शिक्षा, रोजगार और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ से वंचित रह जाएँगे नागदावासी

Mon Dec 30 , 2024
नागदा। नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजक बसंत मालपानी ने बताया कि जिला बनाओ समिति ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से निबंध व भाषण के माध्यम से मंगवाई प्रवतिष्ठियों में नागदा जिला नहीं बना तो आने वाली पीढ़ी को क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved