भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बढ़ती जा है. हालांकि, अभी तक निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन उसकी तैयारियों को देखकर लगता है कि इसी हफ्ते मध्य प्रदेश सहित राजस्थान छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इलेक्शन का बिगुल बज सकता है. चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 5 अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे के बाद निर्वाचन आयोग (ECI) चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. माना जा रहा है कि पांच राज्यों में इलेक्शन नवंबर-दिसंबर 2023 में हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में बुधवार (4 अक्टूबर) को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2024 और छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024 के पहले नई सरकार के गठन की संवैधानिक बाध्यता है. इसी तरह राजस्थान में 14 जनवरी 2024 के पहले नई सरकार का गठन करना जरूरी है. इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग इसी महीने (अक्टूबर) के पहले या दूसरे हफ्ते में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. निर्वाचन आयोग की तैयारियों को देखते हुए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवंबर के दूसरे, तीसरे और चौथे हफ्ते में मतदान की अलग-अलग तारीखें तय हो सकती हैं.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 6 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024, तेलंगाना में 16 जनवरी 2024, राजस्थान में 14 जनवरी 2024 और मिजोरम में 17 दिसंबर 2023 तक नई सरकार का गठन करना संवैधानिक है.
अधिकारियों की लिस्ट भी हो रही तैयार
बात पिछले के चुनाव की करें तो 6 अक्टूबर 2018 को निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में तो मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही चुनाव मतदान करवाया था.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर और दूसरे चरण की 72 विधानसभा सीटों में 20 नवंबर को मतदान करवाया था. इसी तरह मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर हुई थी. राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोटिंग की गई थी. सभी पांच राज्यों की मतगणना एक साथ 11 दिसंबर 2018 को हुई थी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए गए थे.
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का काम हो चुका है. आज इसका अंतिम प्रकाशन किया जा रहा है. इसके साथ ही चुनाव कार्य में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने वाले अधिकारियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है. उनके प्रशिक्षण का काम भी चल रहा है.
चुनाव की तारीखों का इंतजार
वहीं, राजनीतिक दल भी अगले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. मध्य प्रदेश में तो बीजेपी ने 39-39 उम्मीदवारों की दो सूची भी जारी कर दी है. जल्द ही कांग्रेस की पहली और बीजेपी की तीसरी सूची आने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. बसपा, सपा और आम आदमी पार्टी ने भी अपने कई प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
इसी बीच भाजपा ने जनआशीर्वाद यात्रा तो कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से वोटरों तक पहुंचने की पहले चरण की कवायद कर ली है. बीजेपी के घोषित और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. अब इंतजार सिर्फ निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान का हो रहा है. इसके बाद लोकतंत्र के इस महा उत्सव के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved