img-fluid

कब आएगा MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? सामने आया बड़ा अपडेट

  • April 12, 2025


    भोपाल:
    मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website Of Board) पर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होगा. हालांकि अभी बोर्ड की ओर से आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन मूल्यांकन कार्य में जुड़े शिक्षकों और बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है.

    10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड के सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेशभर के 52 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य जारी है. अब तक 60 प्रतिशत कॉपियों की चैकिंग पूरी हो चुकी है. 25 अप्रैल तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.


    10वीं परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुई थी. वहीं 12वीं परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी. दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. इस बार बोर्ड परीक्षा में 16,60,252 छात्र शामिल हुए हैं. जिनमें 0वीं में 9,53,777 और कक्षा 12वीं में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी है. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में करीब 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

    ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
    सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresult.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं.
    होम पेज पर परिणाम से संबंधित लिंक दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करें.
    10वीं या 12वीं कक्षा के अनुसार दिख रहे परिणाम वाले लिंक के ऊपर क्लिक करें.
    इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर सहित अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें.
    सबमिट करने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा.

    Share:

    मुर्शिदाबाद में सेंट्रल फोर्स तैनाती के निर्देश, हिंसा के बाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

    Sat Apr 12 , 2025
    मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वक्फ कानून (Wakf Law) को लेकर मुर्शिदाबाद में हिंसा (Violence in Murshidabad) के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने सेंट्रल फोर्स तैनाती का आदेश दिया. भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की याचिका की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश सौमेन सेन ने कहा कि शांति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved