img-fluid

भारतीय टीम अगला मुकाबला कब खेलेगी? जानें ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

September 13, 2022

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इसी महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका की भी टीम भारत से वनडे-टी20 सीरीज खेलने आएगी.

इस दोनों सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो गई, इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया नहीं चुनी गई है.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

  • पहला टी20- 20 सितंबर, मोहाली
  • दूसरा टी20- 23 सितंबर, नागपुर
  • तीसार टी20- 25 सितंबर, हैदराबाद

भारत vs दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज

  • 28 सितंबर – पहला टी20, त्रिवेंद्रम
  • 1 अक्टूबर – दूसरा टी20, गुवाहाटी
  • 3 अक्टूबर – तीसरा टी20, इंदौर

भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज

  • पहला वनडे- 6 अक्टूबर, रांची
  • दूसरा वनडे-9 अक्टूबर, लखनऊ
  • तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

स्टैंड बाय प्लेयर: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.

Share:

नीलू पंजवानी के सारे अवैध कार्यों की जांच होगी

Tue Sep 13 , 2022
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लगातार हर तरह के माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को देते रहे हैं। कलेक्टर मनीषसिंह ने जहां भूमाफियाओं पर नकेल कसी, वहीं राशन, मिलावट, ड्रग (Ration, adulteration, drug) से लेकर अन्य अवैध कार्यों में लिप्त रसूखदारों पर गाज गिराई। आज सुबह नगर निगम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved