img-fluid

प्रभास की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक कब आएग जानिए, पूजा हेगड़े संग आएंगे नजर

July 09, 2020

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म साहो के बाद प्रभास ने अब तक किसी भी फिल्म की अनाउसमेंट नहीं की है, हालांकि आज प्रभास ने एक फोटो शेयर कर बता दिया है कि उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक किस दिन आ रहा हैं।

शेयर की गई फोटो एक घड़ी की है, जो 10 बजे हुए दिखा रही है. इसी के साथ इस बात की घोषणा कर दी गई है कि प्रभास की अगली फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक 10 जुलाई को सुबह 10 बजे सामने आएगा. फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी, वहीं इस फिल्म को डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म को हिंदी, मलायलम, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को यूक्रिएशन और टी सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहा हैं।

डायरेक्टर राधा कृष्णा के अनुसार ये यूनिक लव स्टोरी होगी, जिसमें हाई क्लास एक्शन सीन्स का तड़का होगा. फिल्म का पहला शेड्यूल जोर्जिया में रखा गया था, वहीं इसके अलावा इस फिल्म के कई सीन्स की शूटिंग यूरोप में भी होनी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस फिल्म को फ्लोर में आने में काफी समय लग सकता हैं।

बता दें प्रभास की पिछली फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो अच्छी की थी, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत बुरे रिव्यूज मिलें थे, जिस वजह से फिल्म अच्छी कमाई करने के बावजूद भी फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में अपनी अगली फिल्म से प्रभास को बहुत उम्मीदें हैं।

Share:

भारती और कृष्णा अभिषेक के नए शो की शूटिंग शुरू, कृष्णा ने शेयर किया फर्स्ट लुक

Thu Jul 9 , 2020
टेलीविजन इंडस्ट्री में फिर से काम शुरू हो गया है। वहीं कई चैनल नए शो के साथ आने के लिए तैयार हैं। कई महीनों के बाद अब कई शो की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। सेट पर सभी तरह से एहतियात बरता जा रहा है। कृष्‍णा अभिषेक और भारती स‍िंह अपने नए शो के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved