• img-fluid

    मौत के टिकिट पर लगाम कब… सफेद पाउडर के नशेड़ी अब शहर की बडी चोरियों में लिप्त

  • August 14, 2023

    गुना, विजय सिंह जाट। मौत का टिकट सफेद पाउडर स्मैक शहर में कुछ नामचीन कुख्यात ड्रग तस्कर राजनीति की ओट ओर सेटिंग के बलबूते पर शहर के चुनिंदा प्वाइंटों पर अब नाबालिगों और महिलाएं भी नशे की पुडिय़ा बेच रही है, बताया जाता है कि शहर में जहां चार महिलाएं अपने घरों से नशे का पाउडर बेच रही है वहीं आधा दर्जन से अधिक कुख्यात नशे के सौदागर अपना धंधा चमक रहे हैं नशे के आदी लोगों के पास इन तस्करों के मोबाइल नंबर मौजूद हैं एक फोन पर नशे की पुडिय़ा नशा तस्कर के बताए स्थान पर बड़ी ही आसानी से मिल रही है, शहर के घोसीपुरा,रसीद कालोनी, गुलाबगंज, हड्डीमील ,बूढ़े बालाजी, तलैया मोहल्ला, कर्नलगंज, आदि स्थानों पर तस्कर सक्रिय हैं।

    ठौस कार्यवाही नहीं, ड्रग्स माफियाओं के हौंसले बुलंद
    नशेडिय़ों को जहां बड़ी ही आसानी से एक कॉल पर टिकट मिल रहा है वहीं पुलिस का खुफिया तंत्र नशे के माफियाओं का सुराग नहीं लगा पा रहा है शहर में पहले छोटी-मोटी चोरियों में लिप्त रहने वाले स्मैक के आदी लोग अब बड़ी चोरियों को अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं। हालांकि कोतवाली पुलिस ने शहर की तीन चोरियों का खुलासा कर लिया है एक का और होने की उम्मीद है। हांलाकि दो माह पहले कोतवाली पुलिस ने कोतवाली सहित कैंट इलाके के नामचीन नशा तस्करों को उठाया था लेकिन कार्यवाही नहीं हो पाई। नशा तस्कर लगातार शहर में अपना साम्राज्य बड़ा रहे हैं जिससे चैरियों की वारदातें भी अब बढऩे लगी हैं।


    स्मैक के बड़े तस्करों से नामचीन पुलिसवालों की सेटिंग
    विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मौत के टिकट का कारोबार करने वाले नशा माफियाओं को कुछ नामचीन पुलिस वालों का साथ मिला हुआ है। पुलिसिया कार्यवाही की सूचना उन्हें पहले से मिल जाती है, बताया जाता है कि बड़े नशे के तस्करों से शहर में पदस्थ कुछ नामचीन खाकीवालों को बकायदा हफ्ता भी मिलता है जिसके चलते उन्हें पूरा संरक्षण दिया जाता है नशा माफियाओं के पकड़े जाने के बाद भी उन पर फोरी कार्यवाही कर उन्हें अभयदान दिया जाता है जिसके चलते शहर नशे की जकड़ में जा रहा है।

    नशा माफियाओं के खिलाफ चलेगा अब बड़ा अभियान
    पुलिसया सूत्रों की मानें तो अब जिले भर में नशे माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा बताया जाता है कि आईजी ग्वालियर के द्वारा क्राइम मीटिंग में जिलेभर के पुलिस अफसरों को नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं जिसके बाद गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के अलावा जुआ सट्टा माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं बताया जाता है कि जिले की पुलिस अब नशा जुआ सट्टा माफियाओं की कुंडली बना रही है और जल्द ही कुख्यात नामचीन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिलेंगी।

    Share:

    नपा ने किया वीर योद्धा की जयंती पर निकले चल समारोह का स्वागत

    Mon Aug 14 , 2023
    आष्टा । राठौर समाज के वीर शिरोमणी योद्धा दुर्गादास की 385वी जयंती के अवसर पर राठौर समाज द्वारा गाजे-बाजे उत्साह के साथ चल समारोह निकाला गया. चल समारोह गायत्री मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ कालोनी चौराहा स्थित गीतांजलि गार्डन पहुंचा जहा चल समारोह का समापन हुआ. कालोनी चौराहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved