नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(corona virus new Variant Omicron) के सामने आने के बाद क्या देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (Corona Vaccine Booster Dose) लगाने की तैयारी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को इस बारे में जवाब दिया. लोकसभा में शुक्रवार को कोरोना महामारी (corona pandemic) पर चर्चा के दौरान मांडविया अपना जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर या तीसरी डोज दी जाएगी या नहीं. इसका फैसला एक्सपर्टों की सलाह के बाद लिया जाएगा. इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र के बच्चों को टीके लगाए जाने का फैसला भी वैज्ञानिकों की सलाह के बाद लिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved