• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर में 3 तो हरियाणा में एक फेज में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को नतीजे

  • August 16, 2024

    नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा (Assembly) चुनाव की तारीखों (Dates) का ऐलान करने जा रहा है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि आयोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटा दिया गया था.


    Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates

    महाराष्ट्र में क्यों नहीं हुए चुनावों के ऐलान, CEC ने बताई ये वजह
    चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव के ऐलान न कराने को लेकर जवाब दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता में कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान हुआ है, इसलिए महाराष्ट्र को लेकर अभी चुनाव कराने का फैसला नहीं लिया गया है. इसके अलावा कई त्योहार भी इसी दौरान आने वाले हैं. पितृ पक्ष, नवरात्रि, दशहरा-दीपावली पड़ेंगे, इसलिए अभी इनका ऐलान नहीं हुआ है.

    हरियाणा में चुनाव का ऐलान, सिर्फ 1 फेज में होगी वोटिंग
    हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया.

    हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
    चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं. हरियाणा में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी. हरियाणा में 20 हजार 269 पोलिंग स्टेशन हैं.

    जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है: मुख्य चुनाव आयुक्त
    चुनाव आयोग आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है. चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है. टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था. हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे.

    जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव
    जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. जम्मू में अब 43 तो कश्मीर में 47 सीटें होंगी. पीओके के लिए 24 सीटें ही रिजर्व हैं. यहां चुनाव नहीं कराए जा सकते. जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है. इस तरह से कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 पर चुनाव कराए जाएंगे. जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है. वहीं, कश्मीर रीजन में कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है.

    बिहार की इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
    बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में भी उपचुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि इनकी तारीखों का ऐलान भी आज हो सकता है. इन चारों सीटों के विधायक अब लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं.तरारी सीट से विधायक चुने गए भाकपा माले के सुदामा प्रसाद अब आरा लोकसभा सीट से सांसद हैं. रामगढ़ विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. बेलागंज से आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव अब जहानाबाद से सांसद हैं. वहीं, इमामगंज से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विधायक थे, जो अब गया से सांसद हैं.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल सीटें 114 लेकिन चुनाव होंगे केवल 90 पर, जानें क्या है वजह

    Fri Aug 16 , 2024
    डेस्क: भारतीय चुनाव आयोग ने 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में सियासी माहौल गर्माने लगेगा. ये चुनाव वहां तीन चरणों में होंगे. चुनाव 18 सितंबर से 01 अक्टूबर तक होंगे. यानि वोटिंग केवल 14 दिनों में हो जाएगी. हालांकि परिसीमन में राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved