- आपसी खींचतान रंजिश के चलते पुलिस महकमा बदनाम, विभाग के विभीषण कब होंगे जिले के बाहर
गुना। पुलिस विभाग में चल रही आपसी खींचतान रंजिश गुटबाजी के चलते महकमा आए दिन अखबारों की सुर्खियां बन रहा है। दबंग दरोगा रामवीर सिंह दाऊ को नामचीन पुलिसकर्मी लगातार एन-केन प्रकरण में एसआई को फंसाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं आत्माराम पारदी के केस में रामवीर के खिलाफ लगातार शिकायतें कराकर दाउ को उलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि आत्माराम की पत्नी मरजीना ने वीडियो जारी कर व गुना की स्पेशल कोर्ट व हाईकोर्ट में एडवोकेट के माध्यम से आवेदन लगाकर बताया है सिलोचना हमारी दूर-दूर तक कोई रिश्तेदार नहीं है वह फर्जी तौर पर पुलिस वालों को फंसाने शिकायत कर रही है मरजीना ने कहा है कि उसका पति जम्मू से गायब हुआ है वह 7 लोगों के साथ जम्मू गया था बाकी के लोग वापस आ गए लेकिन आत्माराम आज तक जम्मू से नहीं लौटा। दूसरी तरफ विगत दिवस एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें 2 पुलिसकर्मियों की आपसी बातचीत में रामवीर सिंह दाऊ को टपकाने की बात हो रही थी , सूत्र बताते हैं कि एक बर्खास्त पुलिसकर्मी व एक प्रधान आरक्षक मिलकर एक पर्दे के पीछे बैठे टीआई के इशारे पर मर्डर की साजिश रच रहे हैं।
आपसी गुटबाजी में बदनाम विभाग, सांपनाथ नागनाथ पर कार्यवाही कब पुलिस विभाग में बैठे विभीषण पुलिस की गोपनीय जानकारियां लीक लंबे समय से कर रहे हैं बड़ी बड़ी कार्यवाहीयों में भी पुलिस खाली हाथ रह जाती है क्योंकि अपराधियों गैंगस्टर माफियाओं के पास पुलिस के नामचीन विभीषण ही कार्यवाही से पहले सूचनाओं का आदान प्रदान कर देते हैं, गुना शहर में अनेकों बार लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनी जिसके लिए विभीषण ही जिम्मेदार बताए जाते हैं।विगत दिवस वायरल हुई एक ऑडियो में एसआई रामवीर सिंह को टपकाने की बातचीत हो रही है बर्खास्त आरक्षक बोल रहा है कि सपरे से पूछ लो …अभी टपका देता हूं …वह अभी शिमला के पास खड़ा है …0022 वाली गाड़ी है 1 मिनट लगेगा उसको टपकाने में।जिला सहित ग्वालियर भोपाल में बैठे पुलिस के वरिष्ठ अफसर ऐसे भी दूसरों के साथ नागनाथ पर कार्यवाही कब करेंगे कहा नहीं जा सकता लेकिन पुलिस महकमा ऐसे पुलिस वालों की करतूतों की बदौलत आएदिन गुना जिला चर्चाओं में रहता है, विभाग में बैठे वरिष्ठ पुलिस अफसरों को ऐसे नामचीन पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द जिले के बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।