श्रीनगर । नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला (NC Chief Farooq Abdullah) ने कहा कि आखिर कब प्रधानमंत्री मोदी को पता चलेगा कि (When will Prime Minister Modi realize that) इन्होंने देश के लोगों में नफरत फैलाई (He has spread Hatred among the People of the Country) ?
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि- क्यों असुरक्षित हैं ? कोई भी आपको पकड़ सकता है। दाढ़ी काट रहे हैं, डंडे मार रहे हैं। मैं खुद भी मुसलमान हूं। कब इन्हें पता चलेगा कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं।
उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब इन्हें पता चलेगा कि इस देश के लोगों में नफरत इन्होंने भरी है। जब आतंकवाद आसमान पर था तब हिंदुस्तान को बचाने के लिए यहां पर कौन था ? उन्होंने कहा कि यहां पर सन् 1996 में चुनाव किसने किया ? नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेली पार्टी थी, जिसने कहा कि हम मर जाएंगे, लेकिन इस रियासत को बचाने की कोशिश करेंगे।
फारुक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे विधायक-मंत्री मारे गए थे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि पहले वे बताएं कि वे कुछ लोगों के प्रधानमंत्री हैं या 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री हैं ? क्या हमने वोट नहीं दिया है, लेकिन वे हमारे प्रधानमंत्री हैं।
फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि इस देश में जो नफरत उन्होंने (मोदी) फैलाई है। भारत तब तक तरक्की नहीं करेगा जब तक हम मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा सबकी इज़्जत नहीं करेंगे । पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, उसे कैसे खत्म करेंगे ? यह मैं आपको अपने खून से लिखकर देता हूं कि जब तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved