• img-fluid

    लोगों के ’अच्छे दिन’ कब आयेंगे ? – बसपा अध्यक्ष मायावती

  • August 16, 2024


    लखनऊ । बसपा अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) ने कहा कि लोगों के ’अच्छे दिन’ (People’s ‘Good Days’) कब आयेंगे (When will Come) ? मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की मंशा के हिसाब से सेक्युलरिज्म का पालन करे।


    बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पीएम द्वारा कल 15 अगस्त को लाल किले से बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा सभी धर्मों का एक-समान सम्मान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत की संवैधानिक व्यवस्था को ’कम्युनल’ कहना क्या उचित है? सरकार संविधान की मंशा के हिसाब से सेक्युलरिज्म का पालन करे, यही सच्ची देश भक्ति व राजधर्म है।

    उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, बल्कि पीएम द्वारा देश की अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं पर इससे प्रभावित करीब सवा सौ करोड़ लोगों में उम्मीद की कोई नई किरण नहीं जगा पाना भी कितना सही है? लोगों के ’अच्छे दिन’ कब आयेंगे ?

    ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में यूनिवर्सल सिविल कोड यानी कि समान सिविल संहिता पर कहा अभी तक देश में जो कानून है वो कम्युनल सिविल कोड है, इसलिए देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि जो कानून धर्म के नाम पर बांटते हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा हमारे देश का संविधान जोर देता है कि देश में समान सिविल संहिता की व्यवस्था होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट भी कहता रहा है कि देश में समान सिविल संहिता लागू किया जाए।

    Share:

    केंद्रीय सचिवालय में बड़ा फेरबदल, बदले गए 20 विभागों के सचिव, नए रक्षा सचिव बने आरके सिंह

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्ली: केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, 20 सचिवों के विभाग बदल दिए (Departments of secretaries changed) गए हैं. आरके सिंह (RK Singh) को नया रक्षा सचिव बनाया गया है. मौजूदा रक्षा सचिव अरमानी गिरधर की सेवानिवृत्ति होने पर 31 अक्टूबर को आरके सिंह रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved