img-fluid

वन नेशन वन इलेक्शन और UCC कब आएगा? PM मोदी ने बता दिया

October 31, 2024

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार (31 अक्टूबर) को सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती पर गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के लिए एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो हर साल 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती के मौके पर मनाया जाता है.

पीएम मोदी ने कहा, “इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस एक अद्भुत संयोग लेकर आया है. एक तरफ आज हम एकता का पर्व मना रहे हैं तो दूसरी तरफ दीपावली का भी पर्व है.” उन्होंने आगे कहा कि रोशनी का त्योहार न केवल “देश को रोशन करता है” बल्कि इसने भारत को बाकी दुनिया से जोड़ना भी शुरू कर दिया है.


उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने के एक दिन बाद आई है, जिसमें 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी उपस्थित थे. उन्होंने कहा, “यह (दिवाली) कई देशों में राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है.”

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव, जिसका उद्देश्य देश में सभी चुनावों को एक ही दिन या एक विशिष्ट समय सीमा के भीतर एक साथ कराना है, जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा और एक वास्तविकता बन जाएगा. प्रस्ताव को इस साल की शुरुआत में कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई थी और इसे इस साल के अंत में संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “हम अब ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा, भारत के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा और देश को विकसित भारत के सपने को साकार करने में नई गति मिलेगी. आज भारत ‘एक राष्ट्र एक नागरिक संहिता’ की ओर बढ़ रहा है, जो एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता है.”

Share:

'भूल भुलैया 3' की होगी शानदार शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर करेगी इतने करोड़ की ओपनिंग

Thu Oct 31 , 2024
डेस्क: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब पहले दिन के कलेक्शन के प्रीडिक्शन सामने आने लगे हैं. ‘भूल भुलैया 3’ करोड़ों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved