नई दिल्ली । विश्वभर के देशों में कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का आगाज हुआ. एकतरफ दुनिया के अन्य देशों में जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य राजनीतिक हस्तियों को कोरोना वैक्सीन की खुराक पहले दी जा रही है, वहीं भारत में पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन पहले लगाई जा रही है.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात का जवाब दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्री कोरोना वैक्सीन कब लगवाएंगे. राजनाथ सिंह ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि इतनी जल्दी इन लोगों ने वैक्सीन तैयार कर ली.
श्री सिंह ने यह भी कहा है कि ”नहीं, मैं समझता हूं देश की जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी. क्योंकि फाइलन ट्रायल हो चुका है. देश के वैज्ञानिकों ने और चिकित्सकों ने ट्रायल किया है. मैं समझता हूं कि जनता को देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों पर भरोसा है.और हम लोग भी जनता को आश्वस्त कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि, कोविड-19 की चुनौती का सामना देश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से किया जाए उसकी जितनी सराहना की जाए कम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved