img-fluid

आज या कल कब रखा जाएगा मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत? जानें सही तिथि व पूजा विधि

December 07, 2022

नई दिल्‍ली। हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा (Purnima ) का दिन प्रत्येक माह का आखिरी दिन होता है. अभी मार्गशीर्ष (Margashirsha) महीना चल रहा है, ये भगवान श्रीहरि (Lord Sri Hari) के अवतार कृष्ण को समर्पित है वहीं पूर्णिमा तिथि पर भगावन विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है. ऐसे में मार्गशीर्ष की पूर्णिमा खास महत्व रखती है.

मान्यता है कि पूर्णिमा पर व्रत रखकर भगवान सत्यनारायण (Lord Satyanarayan) की कथा करने से देवी लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है. मार्गशीर्ष की पूर्णिमा पर ही त्रिदेव(ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के अंश भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 7 और 8 दिसंबर 2022 दो दिन है ऐसे में व्रत की रखना किस दिन शुभ होगा, क्या है पूजा विधि और मुहूर्त आइए जानते हैं.

7 या 8 दिसंबर 2022 मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब ? (Margashirsha Purnima 2022 Date)
पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि 7 दिसंबर 2022 की सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी और 8 दिसंबर 2022 को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर इसका समापन होगा. 8 दिसंबर को पूर्णिमा तिथि सुबह साढ़े नौ बजे ही समाप्त हो रही है ऐसे में उदयातिथि और पूर्णिमा तिथि का अधिकतर समय 7 दिसंबर 2022 को होने से आज हीव्रत रखना उत्तम रहेगा.


मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2022 मुहूर्त (Margashirsha Purnima 2022 Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05:15 – सुबह 06:09
अमृत काल – सुबह 07:51 – सुबह 09:34
गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:31 – शाम 05:58

मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2022 शुभ योग (Margashirsha Purnima 2022 Shubh yoga)
मागर्शीर्ष पूर्णिमा इस साल बेहद खास संयोग में मनाई जाएगी. इस दिन तीन शुभ योग (three auspicious yoga) सर्वार्थ सिद्धि, रवि और सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. जिसमें स्नान, दान, जप, तप करना पुण्यकारी माना जाता है.

रवि योग – सुबह 07.03 – सुबह 10.25
सर्वार्थ सिद्धि योग – पूरे दिन
सिद्ध योग – 7 दिसंबर 2022, सुबह 02:53 – 8 दिसंबर 2022, सुबह 02.55

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजा विधि (Margashirsha Purnima Puja vidhi)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी या फिर उसके जल से स्नान करना चाहिए. भगवान विष्णु का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें.

संभव हो तो पूजा वाली जगह पर गाय के गोबर से लेपन करें. गंगाजल छिड़कें.

लक्ष्मी-नारायण का पंचामृत से अभिषेक करें. चंदन, अष्टगंध, रोली, मौली, पुष्प, गुलाल, अबीर, सिंदूर, फल, मिठाई, अर्पित.

श्रीहरि के भोग में तुलसीदल अवश्य डाले, लेकिन माता लक्ष्मी को प्रसाद चढ़ाते वक्त तुलसी का पत्ता नहीं डालना चाहिए, शास्त्रों में इसे अनुचित माना है.

धी का दीपक लगाकर भगवान सत्यनारायण की कथा करें. पूजा के समय ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय और कृं कृष्णाय नम: मंत्रों का जाप अवश्य करें. मंत्र जाप से भक्त की पूजा जल्द सफल होती है.

आरकी करें और गरीबों में अपनी क्षमतानुसार धन, अनाज, ऊनी वस्त्रों का दान जरूर करें. गौशाला में गाय की सेवा करें. कहते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर किया दान अन्य पूर्णिमा की तुलना में 32 गुना फलदायी होता है, इसलिए इसी बत्तीसी पूर्णिमा भी कहते हैं.

पुराणों के अनुसार अनुसुइया और अत्रि मुनि की पुत्र भगवान दत्तात्रेय का जन्म मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर प्रदोष काल में हुआ था. ऐसे में शाम के समय भगवान दत्तात्रेय का षोडोपचार से पूजन करें. इनकी पूजा करने पर त्रिदेवों का आशीर्वाद एक साथ मिलता है.

व्रत के दिन व्रती को दोपहर में सोना नहीं चाहिए. रात में चंद्र देव की पूजा करें. दूध और चीनी मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे तरक्की के मार्ग खुलते हैं.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें ये काम
– मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन स्‍नान-दान का बहुत महत्‍व है. इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करें और यदि ऐसा संभव न हो पाए तो पवित्र नदी के जल मिले पानी से नहाएं. मान्‍यता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन स्‍नान-दान करने से अन्‍य पूर्णिमा की तुलना में 32 गुना अधिक फल मिलता है. लिहाजा इस दिन दान अवश्‍य करें.

– इसके बाद भगवान श्रीकृष्‍ण की विधि-विधान से पूजा करें. भगवान श्रीकृष्‍ण को पंचामृत, फल, मिठाइयों का भोग लगाएं. धूप-दीप दिखाएं.

– मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय का विशेष महत्व है. पूर्णिमा का व्रत चंद्र देव का अर्घ्‍य देने के बाद ही खोलना चाहिए. इस दौरान जल में कच्‍चा दूध और मिश्री जरूर मिलाएं. ऐसा करने जीवन में सुख-समृद्धि तेजी से बढ़ती है और सारी समस्‍याएं दूर होती हैं. कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, इन पर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

Share:

पीछा नहीं छोड़ रहे झड़ते बाल, तो आजमाए ये आसान उपाय, हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा

Wed Dec 7 , 2022
नई दिल्‍ली। सर्दियों के मौसम (winter season) में कई लोगों की शिकयात रहती है कि इस मौसम में ज्‍यादा बाल झड़ते हैं. ये समस्‍या आपकी स्कैल्प की सेहत बिगड़ने की वजह से होती है. इसके अलावा ठंड में बालों का झड़ना (Hair Fall) शुष्क हवा के कारण भी हो सकता है. स्कैल्प ड्राई होने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved