नई दिल्ली: दिल्ली में किस-किस दिन शराब नहीं बिकेगी, इसका ऐलान कर दिया गया. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने पांच ड्राई डे घोषित किए हैं. यह 2025-26 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए यानी अप्रैल से जून के बीच इन दिनों में शराब नहीं बिकेगी. दिल्ली सरकार ने पांच महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
दिल्ली में हर साल विभिन्न अवसरों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध (ड्राई डे) लागू होता है. इन दिनों की संख्या और तिथियां राज्य सरकार की नीति, राष्ट्रीय त्योहारों, धार्मिक अवसरों और चुनावों के अनुसार बदलती रहती हैं. आमतौर पर दिल्ली में लगभग 3 से 5 ड्राई डे होते हैं, जिनमें प्रमुख राष्ट्रीय त्योहार शामिल होते है. जैसे 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर शराब की दुकानें बंद रहती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved