img-fluid

देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा – सुरजेवाला

October 22, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस के महासचिव (General Secretary of Congress) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने पूछा कि देश के युवाओं को (To the Youth of the Country) 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा (Promise of Providing 16 Crore Jobs) कब पूरा किया जाएगा (When will be Fulfilled) । सुरजेवाला ने इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा ट्वीट किया, ‘अभी तो भारत जोड़ो यात्रा चार राज्यों से ही गुजरी है, आखिर ‘जुमला किंग’ को राहुल गांधी ने ये मानने को मजबूर कर दिया कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। इवेंटबाजी नहीं रोजगार दो।’


रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि आप 16 करोड़ नौकरियां कब तक देंगे, जैसा कि आपने पिछले 8 वर्षों में हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘ये 16 करोड़ नौकरियां कब तक मुहैया कराई जाएंगी और सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियां कब तक भरी जाएंगी। प्रधानमंत्री को देश के युवाओं को जवाब देना होगा।’

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछती रहेगी कि वादे के अनुसार नौकरियां कब दी जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ 70,000 नियुक्ति पत्र देने से चीजें नहीं चलेंगी। देश के युवा नौकरी चाहते हैं और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना होगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछते रहेंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को 10 लाख लोगों की भर्ती के अभियान रोजगार मेले की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी के बाद दुनिया भर के कई देशों के सामने आने वाली आर्थिक समस्याओं को कम करने की दिशा में काम कर रही है। मोदी ने सरकारी नौकरियों के इच्छुक अभ्यथिर्यों के बीच 75,000 नियुक्ति पत्र बांटे। इसके बाद ‘रोजगार मेले’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने को लेकर भी कई मोर्चों पर काम कर रही है।

Share:

एनसीबी की इमारत के तीसरे माले से ड्रग डीलर ने लगाई छलांग, अस्पताल में मौत

Sat Oct 22 , 2022
चेन्नई । चेन्नई (Chennai) में एक ड्रग डीलर (Drug Dealer) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इमारत के तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। एनसीबी ने शुक्रवार को मृतक को करनोदई टोल प्लाजा (Karnodai Toll Plaza) के पास से 48,300 किलोग्राम ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। घटना के दौरान आरोपी मृतक रायप्पा राजू एंथोनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved