img-fluid

Apple का Foldable IPhone कब आएगा, जानिए कंपनी का तर्क

February 23, 2022

 

नई दिल्ली। दिग्‍गज iPhone निर्माता कंपनी Apple दुनिया में एक से बड़े एक iPhone लांच करती रहती है। अब Apple जल्‍द ही इसी तरह का एक धांसू Foldable iPhone लांच करने जा रही जो कई कंपनियों की वाट लगा सकती है।
बता दें कि इस साल iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगा, लेकिन कई महीनों से खबरें आ रही थीं कि टेक दिग्गज अगले साल तक अपना पहला फोल्डेबल आईफोन पेश करेगा. लेकिन एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन को 2025 तक टाल सकती है, क्योंकि कंपनी ने कथित तौर पर फोल्डेबल मैकबुक पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है. खबर सुनकर फैन्स हैरान रह गए हैं।
गिज्मोचाइना के अनुसार, एप्पल ने अभी तक एक फोल्डेबल आईफोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन इस तरह के डिवाइस के जल्द ही लॉन्च होने की खबरें थीं. हालांकि, एक नई रिपोर्ट बताती है कि फोल्डेबल आईफोन में देरी हुई है



2025 तक नहीं आएगा Foldable iPhone
डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (डीएससीसी) के विश्लेषक रॉस यंग की एक नई रिपोर्ट बताती है कि एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में 2025 तक की देरी है। इसका कारण यह है कि कंपनी ऑल-स्क्रीन फोल्डेबल मैकबुक तलाश रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च में देरी काफी लंबी है अगर यह 2025 तक आधिकारिक नहीं हो रहा है. इससे पहले, बाजार में प्रतिस्पर्धा को पकड़ने के लिए डिवाइस को 2023 या 2024 में लॉन्च किए जाने की अफवाह थी।

फोल्डेबल नोटबुक हो सकता है पेश
लेकिन लॉन्च में देरी से संकेत मिलता है कि टेक दिग्गज फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश करने की जल्दी में नहीं है. कंपनी अब मैकबुक पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कथित तौर पर एक ऑल-स्क्रीन फोल्डेबल नोटबुक पेश करने की संभावना तलाश रही है. कंपनी फिलहाल करीब 20 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन के लिए सप्लायर्स से बातचीत कर रही है।

 

Share:

यूक्रेन में फंसे मप्र के बच्चों की होगी सकुशल वापसी: नरोत्तम मिश्रा

Wed Feb 23 , 2022
भोपाल। यूक्रेन (Ukraine) में बढ़ते तनाव के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों (Indian students) की स्वदेश वापसी शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा यूक्रेन (Ukraine) भेजे गए एयर इंडिया के विमान से मध्यप्रदेश के दो स्टूडेंट्स वापस लौटे हैं। छात्रों की वापसी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved