नई दिल्ली। दिग्गज iPhone निर्माता कंपनी Apple दुनिया में एक से बड़े एक iPhone लांच करती रहती है। अब Apple जल्द ही इसी तरह का एक धांसू Foldable iPhone लांच करने जा रही जो कई कंपनियों की वाट लगा सकती है।
बता दें कि इस साल iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगा, लेकिन कई महीनों से खबरें आ रही थीं कि टेक दिग्गज अगले साल तक अपना पहला फोल्डेबल आईफोन पेश करेगा. लेकिन एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन को 2025 तक टाल सकती है, क्योंकि कंपनी ने कथित तौर पर फोल्डेबल मैकबुक पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है. खबर सुनकर फैन्स हैरान रह गए हैं।
गिज्मोचाइना के अनुसार, एप्पल ने अभी तक एक फोल्डेबल आईफोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन इस तरह के डिवाइस के जल्द ही लॉन्च होने की खबरें थीं. हालांकि, एक नई रिपोर्ट बताती है कि फोल्डेबल आईफोन में देरी हुई है
फोल्डेबल नोटबुक हो सकता है पेश
लेकिन लॉन्च में देरी से संकेत मिलता है कि टेक दिग्गज फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश करने की जल्दी में नहीं है. कंपनी अब मैकबुक पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कथित तौर पर एक ऑल-स्क्रीन फोल्डेबल नोटबुक पेश करने की संभावना तलाश रही है. कंपनी फिलहाल करीब 20 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन के लिए सप्लायर्स से बातचीत कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved