• img-fluid

    पत्नी ने मोबाइल खरीदा तो नाराज पति ने कर दी हत्या, खुद ने भी लगा ली फांसी

  • March 31, 2021

    नई दिल्ली। दिल्ली(Delhi) के अलीपुर में होली के दिन पति ने पहले पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी और फिर बाद में खुदकुशी(Suicide) कर ली. इस वारदात के बारे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के डीसीपी (DCP)का कहना है कि 29 मार्च को शाम लगभग 5:30 बजे एक पीसीआर कॉल(PCR Call) दिल्ली पुलिस के अलीपुर थाने को मिली थी. जिसमें एक कॉलर ने कहा था कि उसके भाई ने उसकी भाभी की हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी कर ली है. जिस जगह वारदात हुई वह होलंबी खुर्द सावित्री फार्म का इलाका था. शिकायतकर्ता ने बताया मिथिलेश (25 साल) अपनी पत्नी मोनिका को पीट रहा था और उसके बाद उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद मिथिलेश ने भी फांसी लगाकर जान दे दी.


    पुलिस के मुताबिक सावित्री फार्म के सर्वेंट रूम के अंदर ये वारदात हुई. पुलिस के मुताबिक मृतक मिथिलेश, राकेश और सुधीर आपस में चचेरे भाई हैं, जो सावित्री फार्म में बतौर नौकर काम करते थे. मिथिलेश की शादी कुछ महीने पहले मोनिका से हुई थी. शुरुआती जांच में पता चला कि मोनिका अपने पति मिथिलेश को बिना बताए एक फोन खरीद कर ले आई थी. जब उसके पति को पता चला तो उसे उस पर शक हुआ और उसने पूछताछ की.

    होली के दिन सुबह से तीनों चचेरे भाइयों ने शराब पी हुई थी, जिसके बाद मिथिलेश ने चार बार मोनिका की अलग-अलग समय पर पिटाई की. उस वक्त उसके भाइयों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत करा दिया. इसके बाद दो चचेरे भाई वहीं पास में सोने चले गए. कुछ देर बाद जब राकेश उठा तब उसने वहां पर दो लाशें देखी इसके बाद उसने पुलिस को कॉल किया. इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस मामले में मृतकों से जुड़े लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

    Share:

    बॉलीवुड के ये मशहूर भाई-बहन हमेशा रहते है चर्चाओं में, जानें क्‍यों?

    Wed Mar 31 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) की अक्सर चर्चा होती रहती है. सलमान भी अपनी बहन की खुशी के लिए हर संभव कोशिश करते रहते हैं. सलमान खान और अर्पिता खान का रिश्ता भी अक्सर चर्चा में रहता है. सलमान और अर्पिता में भले ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved