नई दिल्ली: मैनचेस्टर में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भी समाप्त हो चूका है. ब्लू आर्मी ने इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाया. आखिरी मुकाबले में देश के लिए 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने संकटमोचक की भूमिका अदा की.
दरअसल तीसरे वनडे मुकाबले में एक समय भारतीय टीम 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन यहां से मैदान में उतरे पंत ने पहले पंड्या के साथ शतकीय साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने जडेजा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. मैच के दौरान उन्होंने 113 गेंदों में 125 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले. इस उम्दा पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
इंग्लैंड दौरे के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर सर्वप्रथम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पोर्ट-ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेले जाएंगे.
भारत vs वेस्टइंडीज वनडे शेड्यूल:
वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को टारोउबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा एवं तीसरा मुकाबला क्रमशः एक और दो अगस्त को बासेटेरे स्थित वार्नर पार्क और चौथा एवं पांचवां मुकाबला छह एवं सात अगस्त को क्रमशः लॉउड्रेहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले रात 8:00 बजे से शुरू होंगे.
भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का शेड्यूल:
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई विंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved