img-fluid

‘जब हम देश के लिए बोलते हैं…’- अमेरिकी संसद में PM मोदी ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना

June 23, 2023

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के साथ अपने संबंधों का जश्न मनाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के एकजुट होने की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में विचारों पर वाद-विवाद अवश्य होना चाहिए, लेकिन राष्ट्र के लिए बोलते समय भी लोगों को एकजुट होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ये टिप्पणियां राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के दौरान केंद्र सरकार पर बार-बार किए जाने वाले प्रहारों की पृष्ठभूमि में की हैं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल में अमेरिका की यात्रा की थी और वह अक्सर देश में समस्याओं से निपटने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अक्सर विपक्षी नेता की इन टिप्पणियों को केंद्र सरकार को निशाना बनाने के लिए विदेशी सरजमीं से देश की छवि बिगाड़ने के प्रयास के रूप में दर्शाती है.


प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी सांसदों से कहा, ‘मैं विचारों तथा विचारधारा की बहस समझ सकता हूं. लेकिन आज मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आप दुनिया के दो महान लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आगे आए हैं.’ उन्होंने परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब भी आपको मजबूत द्विदलीय सहमति की आवश्यकता होगी तो मुझे आपकी मदद करके खुशी मिलेगी. देश में विचारों पर वाद-विवाद होना चाहिए, लेकिन जब हम अपने देश के बारे में बात करते हैं तो हमें एकजुट होना चाहिए और आपने दिखाया है कि आप यह कर सकते हैं. बधाई.’

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैककार्थी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘एक जीवंत लोकतंत्र का नागरिक होने के कारण, मैं एक चीज स्वीकार कर सकता हूं अध्यक्ष महोदय – आपका काम बहुत कठिन है. मैं जुनून, अनुनय और नीति की लड़ाइयों से जुड़ा महसूस कर सकता हूं.’

Share:

दुनिया के लिए गंभीर चुनौती बनी डायबिटीज, 2050 तक 130 करोड़ लोग होंगे पीड़ित

Fri Jun 23 , 2023
नई दिल्ली: जैसे-जैसे हम विकास करते जा रहे हैं, तमाम तकनीकें हमारी जिंदगी को सहूलियतों से भर रही हैं. उतना ही हम बीमारियों से भी घिरते जा रहे हैं. इनमें कुछ बीमारियों ऐसी हैं जिनके होने की वजह ही हमारा गैजेट्स पर इतना निर्भर होना हो गया है. अब हर कोई घर से बाहर निकल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved