इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जब गांधीनगर जाकर मेट्रो का कामकाज देख तो वहीं पर एक सड़क को चौड़ा करने का फैसला ले लिया। उनके द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर नगर निगम के द्वारा अब छोटा बांगड़दा की ओर जाने वाली इस सड़क को छोड़ करने का काम किया जाएगा। मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करने की तैयारी का जायजा लेने के लिए विजयवर्गीय कल सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ मेट्रो के गांधीनगर स्टेशन पर गए थे।
वहां मेट्रो का काम का जायजा लेने के बाद जब वे लौट रहे थे तब एरोड्रम रोड पर बाबा रिसोर्ट के पास से छोटा बांगड़दा की तरफ जाने वाले मार्ग की स्थिति को देखा। वैसे तो यह मार्ग 40 फीट चौड़ा है लेकिन इस पर इतने निर्माण और कब्जे हो गए हैं कि यह केवल 15 फीट की चौड़ाई में बचा हुआ है। इस पर इस समय यह फैसला लिया गया कि नगर निगम के द्वारा इस मार्ग को पूरी चौड़ाई में लाने का काम किया जाएगा। इसके साथ इस सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। इस सड़क से अंदर की तरफ कुछ कालोनियां बसी हुई है और साथ ही कुछ मैरिज गार्डन भी हैं। मेट्रो रेल के दौरे के समय पर हुए इस फैसले के आधार पर निगम की जन कार्य समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौर के द्वारा भी सड़क को चौड़ा करने का काम प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि सबसे पहले तो इस क्षेत्र में जाकर लोगों को यह बता दो की सड़क पर उनके द्वारा किए गए कब्जे को हटा लें। यदि निगम के द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी लोगों के द्वारा कब्जा नहीं हटाए जाते हैं तो फिर यहां पर अभियान चला कर सारे कब्जे हटा दिए जाएं। इस सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। राठौर ने कहा है कि इस सड़क की चौड़ाई में कई स्थानों पर कच्चे पक्के निर्माण भी कर लिए गए हैं। ऐसे निर्माण भी ध्वस्त किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved