img-fluid

विजयवर्गीय दौरे पर निकले तो पत्नी-पुत्र ने संभाला मैदान

October 13, 2023

  • लाड़ली बहनाओं और लक्ष्मियों के सम्मेलन में पहुंचे थे

इंदौर (Indore)। भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय कल चुनावी दौरे पर थे तो उनकी पत्नी और पुत्र ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली। एक तरफ जहां आशा विजयवर्गीय महिला मोर्चा सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं, वहीं आकाश विजयवर्गीय भी युवा मोर्चा संगठनों की अलग-अलग बैठकें ले रहे हैं। विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 10 में संपन्न हुए महिला मोर्चा सम्मेलन और हंसदास मठ में हुए मातृ शक्ति सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। वहीं देर रात राजनगर में युवा मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा एकत्र हुए।

वार्ड क्रमांक 10 में आयोजित हुए महिला मोर्चा सम्मलेन में पहुंचीं श्रीमती विजयवर्गीय ने सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैलाशजी आपके अपने हैं। उनकी विजयश्री से क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्यों का शुभारंभ होगा, इसलिए कैलाशजी को बड़ी जीत का आप सभी मातृशक्ति आशीर्वाद दें। उधर पिता के चुनावी रण की कमान संभाल रहे आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कैलाशजी के रूप में आपको विकास की गंगा बहाने वाले उम्मीदवार मिले हैं, जिन्होंने शहर का चहुंमुखी विकास करते हुए उसे एक नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, उमा शशि शर्मा, शशिकांत, कमलेश खंडेलवाल, टीनू जैन, टीनू कश्यप, श्रेष्ठा जोशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारीगण के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


भजनों पर झूमी महिलाएं, सम्मान भी
कल पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ में अनुभव वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुए मातृशक्ति सम्मलेन में डेढ़ हजार से ज्यादा महिलाओं ने प्रसिद्ध भजन गायक गन्नू महाराज के भजनों का आनंद लिया, वहीं दर्जनों महिलाएं भजनों पर देर तक झूमती रहीं। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में अपने सद्कार्यो से पहचान बनाने वाली 6 महिलाओं का सम्मान आशा विजयवर्गीय ने किया। सम्मान पाने वाली महिलाओं में 15 वर्षों से समाजसेवा के कार्य कर रही सौम्या आनंद, कराते में अपना लोहा मनवाने वाली सपना चौधरी, विश्व हिंदू महासभा की महामंत्री जयश्री भिलवारे, राष्ट्रसेविका समिति आरएसएस की पूजा चौकसे, अंतरराष्ट्रीय रंगोली कलाकार शिखा शर्मा और एनजीओ के माध्यम से 15 वर्षों से राजशांति आशियाना नामक वृद्धाश्रम का संचालन करने वाली रेखा सुराणा थीं।

वार्ड क्रमांक 5 में नवयुवा मतदाता सम्मेलन में देर रात तक जुटे रहे युवा
विधानसभा 1 में आने वाले वार्ड क्रमांक 5 में कल राजनगर स्थित पटेल धर्मशाला में शाम 7 बजे से युवा नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन होना था, मगर यह कार्यक्रम तय समय से 2 घंटे बाद शुरू हुआ। मगर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे युवा मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, सावन वर्मा, राजेश चौहान, विवेक शर्मा, अंकित रावल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शम्मी सोनी, उपाध्यक्ष शुभम राठौर, रामजी भावसार, आकाश पवार, पवन सोलंकी सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।

Share:

कांग्रेस के पास इंदौर में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं

Fri Oct 13 , 2023
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी महिला आरक्षण की बात कर रहे, लेकिन शहर की सभी 6 सीटों पर एक भी महिला दावेदार नहीं तो ग्रामीण क्षेत्र में सांवेर से किला लड़ा रही एकमात्र महिला इंदौर (Indore)। कांग्रेस भी महिला आरक्षण की वकालत करती आ रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी कह चुके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved