img-fluid

जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री ने एक साथ कहा- इंद्रा नूई हमारी तरफ से हैं, जानें वो दिलचस्प किस्सा

September 27, 2021

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी नागरिक (Indian-American citizen ) एवं पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन व सीईओ (former PepsiCo chairperson and CEO) इंद्रा नूई (Indra Nooyi) लिखित संस्मरण ‘माई लाइफ इन फुल : वर्क, फैमिली एंड अवर फ्यूचर’ (My Life in Full: Work, Family and Our Future) मंगलवार को बाजार में आ रहा है। तमिलनाडु के चेन्नई में पैदा हुईं 65 वर्षीय इंद्रा नूई ने इसमें 2009 के उस वाकये का भी जिक्र किया है जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा (US President Barack Obama) और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh, Prime Minister of India) ने उनसे मुलाकात की थी।

इस दौरान दोनों नेताओं ने इंद्रा नूई (Indra Nooyi) को उनके अपनी ओर से होने का दावा किया था। इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि वह दोनों ही दुनिया (भारत एवं अमेरिका) की हैं। नवंबर 2009 में ओबामा ने अपने पहले राजकीय भोज में मनमोहन सिंह की मेजबानी की थी।


अपने संस्मरण में इंद्रा नूई (Indra Nooyi) ने बचपन से लेकर पेप्सिको की सीईओ बनने तक उन घटनाओं का जिक्र किया है जिन्होंने उनकी जिंदगी को आकार दिया। वह 2018 में पेप्सिको के सीईओ पद से सेवानिवृत्त हुईं। 300 से अधिक पेज की किताब की प्रस्तावना में उन्होंने लिखा है कि दो दर्जन शीर्ष अमेरिकी और भारतीय उद्योगपतियों के साथ वाशिंगटन डीसी में घंटों की बैठक के बाद नवंबर 2009 में मंगलवार की कोहरे भरी सुबह मैंने अपने आप को अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच खड़े पाया। दोनों हमारे ग्रुप की प्रगति के बारे में जानने के लिए आए। ओबामा ने सिंह से अपनी अमेरिकी टीम का परिचय कराना शुरू किया। जब उनका नंबर आया तो उन्होंने कहा कि ये पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई हैं, इस पर सिंह ने कहा, ओह, लेकिन वह हमारी ओर से हैं। ओबामा ने मुस्कान के साथ कहा, वह तो हमारी तरफ से हैं। इंद्रा नूई ने लिखा कि यह एक ऐसा पल है जिसे वह कभी नहीं भूल सकतीं।

Share:

नई मुसीबतः corona जैसे तीन नए खतरनाक वायरस मिलने से दहशत

Mon Sep 27 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona viruses) जैसे तीन नए खतरनाक वायरस (three new dangerous viruses)  मिलने से वैज्ञानिक दहशत (Scientist Panic) में हैं। कोरोना वायरस (corona viruses) से 96 फीसदी समरूपता दिखाने वाले तीनों वायरस लाओस के चमगादड़ों से लिए गए नमूने में पाए गए। अब तक ज्ञात सभी वायरस में इन्हें कोरोना का सर्वाधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved